बनाई गई जहरीली शराब, इतने हुए गिरफ्तार, 18 लोगों की हुई थी मौत
आगरा : यूपी के आगरा में रक्षाबंधन पर जहरीली शराब पीने के बाद एक गांव के 18 लोगों की जान चली गई थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मैरिज होम संचालक दो भाई सहित तीन को गिरफ्तार कर लिया. जहरीली शराब से मौतों की पुष्टि के बाद पुलिस ने कार्रवाई की. मीडिया में आई जानकारी के अनुसार पुलिस का कहना है कि जहरीली शराब इरादतनगर स्थित एचएस मैरिज होम में बनी थी. सोमवार रात को पुलिस ने मैरिज होम पर छापा मारकर शराब बनाने का सामान बरामद कर लिया. जेल भेजे गए ठेका संचालक हेमंत और सप्लायर मनोज को रिमांड पर लेने के बाद पुलिस को इस बारे में जानकारी मिली थी. पुलिस ने शराब ठेका संचालक हेमंत समेत अन्य को जेल भेजा था. पुलिस ने हेमंत और सप्लायर मनोज को रिमांड पर लेकर पूछताछ की थी. इसमें शराब बनाने, केमिकल लाने और बेचने वालों की जानकारी मिली.