UP का वह बड़ा शहर जहाँ हिन्दू और मुस्लिम ने पेश की मिसाल : मंदिर और मस्जिद से लाउडस्पीकर उतारने का लिया फैसला

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

UP का वह बड़ा शहर जहाँ हिन्दू और मुस्लिम ने पेश की मिसाल : मंदिर और मस्जिद से लाउडस्पीकर उतारने का लिया फैसला

UP का वह बड़ा शहर जहाँ हिन्दू और मुस्लिम ने पेश की मिसाल : मंदिर और मस्जिद से लाउडस्पीकर उतारने का लिया फैसला


UP | एक तरफ जहां लाउडस्पीकर को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है. वहीं, अयोध्या में सामाजिक सौहार्द मिसाल पेश की गई है. यहां मंदिर और मस्जिद प्रशासन ने आपसी सहमति से लाउडस्पीकर उतारने का फैसला किया है.

एक ही इलाके में हैं दोनों धार्मिक स्थल

अयोध्या की SDM सान्या छाबड़ा का कहना है कि राम जानकी मंदिर और  सुन्नी जामा मस्जिद दोनों गांधी चौक मोहल्ले इलाके में हैं. दोनों धार्मिक स्थलों की दूरी एक दूसरे से चंद मीटर की है. दोनों ने आपसी सहमति से लाउडस्पीकर उतारने का फैसला किया है.

पीस कमेटी की बैठक में फैसला

SDM का कहना है कि मंदिर और मस्जिद के लोगों के बीच पीस कमेटी की एक बैठक हुई थी. इ्स बैठक में फैसला लिया गया कि दोनों ही धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारा जाएगा.

देश में बवाल जारी

 पूरे देश में लाउडस्पीकर को लेकर बवाल जारी है. इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिशा-निर्देश जारी किए हैं. सीएम ने निर्देश दिया था कि शोभायात्रा/धार्मिक जुलूस बिना अनुमति के न निकाली जाए.

सीएम योगी ने दिए निर्देश

उन्होंने कहा था कि त्योहारों के दौरान लाउडस्पीकर का प्रयोग किया जा सकता है. हालांकि, यह सुनिश्चित करना होगा कि आवाज परिसर से बाहर न जाए.

नए धार्मिक स्थलों पर नहीं लगेंगे लाउडस्पीकर

मुख्यमंत्री ने कहा था कि साउंड सिस्टम के इस्तेमाल की अनुमति केवल इसी शर्त पर दी जा सकती है कि इससे दूसरे लोगों को कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही नए धार्मिक स्थलों पर माइक और साउंड सिस्टम लगाने की अनुमति न दी जाए. सीएम योगी ने प्रदेश के सभी पुलिस अधिकारियों से इस गाइडलाइन का सख्ती से पालन करवाने का निर्देश दिया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National