30 हजार रुपये में बेच रहे बेटी को, बेटी ने लगाई गुहार
गोरखपुर : यूपी के गोरखपुर में इंसानियत को एक बार फिर शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक बालिका का आरोप है कि उसकी मां औऱ भाई उसे मिलकर हरियाणा ले जा रहे है. जहां इसका 30 हजार रूपये में सौदा कर दिया गया है. मीडिया में आई खबर के अनुसार शाहपुर पुलिस को इस मामले की जानकारी वहां के जागरुक पड़ोसी ने दी , जिसके बाद सोमवार को एक 12 वर्षीय बालिका को अपनों के कब्जे से छुड़ाकर चाइल्ड लाइन में सुरक्षित रखवा दिया. लड़की को सोमवार शाम को ट्रेन से हरियाणा भेजा जाना था, लेकिन वह जाने को तैयार नहीं हुई. उसने पड़ोस के एक व्यक्ति से बचाने की गुहार लगाई. उस व्यक्ति ने डॉयल 112 को सूचना दी. लड़की की मां पुलिस के सामने बहानेबाजी करने लगी.चर्चा है कि इस लड़की की मां की संपर्क में एक और महिला है, जो अब तक चार लड़कियों को हरियाणा भेज चुकी है. इसकी जानकारी होते ही पुलिस सक्रिय हुई और चाइल्डलाइन की टीम को सूचना दी गई. मामले की जांच की जा रही है, दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.