दूल्हे को उठा ले गए किन्नर

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

दूल्हे को उठा ले गए किन्नर

दूल्हे को उठा ले गए किन्नर


उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक निकाह के दौरान किन्नरों ने हंगामा कर दिया. आरोप है कि किन्नर दूल्हे को अपने साथ ले गए. घटना के बाद लड़के और लड़की पक्ष के लोग सन्न रह गए. हालांकि माजरा क्या है किसी की समझ नहीं आ रहा था. किन्नरों का कहना था कि दूल्हे ने उनके एक साथी को धोखा दिया है. पुलिस इस पूरे  मामले की जांच में जुट गई है |गुरुवार को महमंद मोहल्ले में एक आवासीय परिसर में निकाह की तैयारी चल रही थी. बराती और जनाती भी पहुंच चुके थे. इसी दौरान दो वाहनों से कन्नौज जनपद के 10 किन्नर वहां पहुंच गए और निकाह न करने देने की धमकी देते हुए हंगामा शुरू कर दिया. उनका कहना था कि दूल्हा बने युवक ने एक किन्नर का शारीरिक शोषण किया है | पिछले 3 साल से वह उसका शारीरिक शोषण करता चला रहा है, साथ ही उससे 10 लाख रुपए ठग लिए हैं |हंगामा बढ़ता देख मौके से बराती-जनाती इधर-उधर हट गए. किन्नरों के तेवर देख युवक भी उनके साथ चला गया |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National