योगी की सरकार का फिर से शराब तस्करों में बढ़ा इतना खौफ, की खुद पुलिस स्टेशन जाकर मांगी गुनाहों की माफी
उत्तर प्रदेश | योगी आदित्यनाथ ने अभी मुख्यमंत्री पद की शपथ भी नहीं ली है लेकिन उनका और उनकी खाकी का खौफ बदमाशों के सिर चढ़कर बोल रहा है और इसी खौफ के चलते एक रोचक मामला सामने आया है.
अपराधों के लिए मांगी माफी
सहारनपुर के थाना सरसावा में सोमवार को शराब तस्कर जितेंद्र, जोगिंदर, बिट्टू, बंटी एक साथ अपनी मां के साथ सरसावा थाने पहुंचे और हाथ जोड़कर अपने अपराधों के लिए माफी मांगते हुए कहा कि वह आइंदा कोई अपराध नहीं करेंगे और उन्हें माफ कर दिया जाए. उन्होंने आगे कहा कि अब वे मेहनत और मजदूरी कर काम करेंगे
चारों युवक शराब की तस्करी और शराब के धंधे में शामिल थे. लेकिन अब इन्होंने अपने अपराधों से तौबा करते हुए हाथ जोड़कर माफी मांगी है. थाने में आए इन चारों अपराधियों पर शराब के कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं
पहले भी हो चुका है ऐसा
सहारनपुर जनपद में यह पहला वाकया नहीं है जब योगी बाबा का खौफ बदमाशों के सिर चढ़कर बोला हो. पहले भी योगी की पुलिस की दहशत बदमाशों के सिर चढ़कर बोलती रही है और वह थाने में जाकर आत्मसमर्पण कर अपने अपराधों से तौबा करते रहे हैं.