UP चुनाव में SP के लिए बड़ी मुसीबत बन रहे बागी, बागी दे रहे सपा को कड़ी टक्कर

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

UP चुनाव में SP के लिए बड़ी मुसीबत बन रहे बागी, बागी दे रहे सपा को कड़ी टक्कर

UP चुनाव में SP के लिए बड़ी मुसीबत बन रहे बागी, बागी दे रहे सपा को कड़ी टक्कर


लखनऊ: यूपी विधान सभा चुनाव में SPA  को कई सीटों पर पार्टी से नाराज पुराने कार्यकर्ताओं के भितरघात का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं अवध से लेकर पूर्वांचल में सपा से हुए बागी मुसीबत खड़ी कर रहे हैं.

गठबंधन के बाद भी मिल रही कड़ी चुनौती

यूपी चुनाव में इस बार ताल ठोंकने वाले बागियों की सबसे अधिक संख्या समाजवादी पार्टी में है. चौथे चरण से लेकर सातवें चरण के चुनाव में बागियों का सबसे अधिक सामना सपा को ही करना पड़ रहा है. कई सीटों पर गठबंधन के बाद भी उसे कड़ी चुनौती मिलने की भी बातें कही जा रही हैं जिसपर बीजेपी, सपा को घेरती हुई नजर आ रही है.

बागी दे रहे सपा को टक्कर

अयोध्या की रुदौली सीट पर पूर्व विधायक अब्बास अली रुश्दी मियां सपा से इस्तीफा देकर बीएसपी के टिकट पर मैदान में हैं. वे सपा को कड़ी टक्कर देने की स्थिति में हैं. अनूप सिंह बागी होकर बीकापुर के अखाड़े में निर्दलीय ताल ठोक रहे हैं. वो भी सपा के लिए चुनौती खड़ी करते दिख रहे हैं.

बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे बागी

टांडा में शबाना खातून, मड़ियाहूं सीट पर पूर्व विधायक श्रद्धा यादव, श्रावस्ती सीट पर पूर्व विधायक मोहम्मद रमजान और फाजिल नगर सीट पर सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष इलियास अंसारी बीएसपी उम्मीदवार के तौर पर मैदान में आ चुके हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National