दर्दनाक हादसा : पति की कांप गई रूह सिपाही पत्नी का शव देख, दो सिपाही महिलाओं समेत,3 पुलिस कर्मी की मौत

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

दर्दनाक हादसा : पति की कांप गई रूह सिपाही पत्नी का शव देख, दो सिपाही महिलाओं समेत,3 पुलिस कर्मी की मौत

दर्दनाक हादसा : पति की कांप गई रूह सिपाही पत्नी का शव देख, दो सिपाही महिलाओं समेत,3 पुलिस कर्मी की मौत


उत्तर प्रदेश |   उन्नाव जिले में हरदोई-उन्नाव मार्ग पर सफीपुर कोतवाली इलाके के साल्हेनगर करौंदी गांव में दूध का टैंकर पुलिस की पीआरवी पर पलट गया। हादसे में तीन पुलिसकर्मियों की टैंकर के नीचे दबने से मौत हो गई। एक सिपाही को सुरक्षित निकाल लिया गया। हादसे की वजह से उन्नाव-हरदोई मार्ग पर दो घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवा कर यातायात बहाल कराया। सफीपुर कोतवाली क्षेत्र में साल्हेनगर करौंदी प्वाइंट पर तैनात पीआरवी आसपास के क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इसमें चालक हेड कांस्टेबल कृष्णेंद्र कुमार, कांस्टेबल आनंद कुमार, महिला सिपाही शशिकला यादव और रीता कुशवाहा तैनात थीं। पीआरवी गश्त करते हुए रात करीब 9:30 बजे सफीपुर पेट्रोल पंप की ओर जा रही थी। इसी दौरान हरदोई की तरफ जा रहा दूध से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पीआरवी पर पलट गया। इससे चालक की बगल वाली सीट पर आगे बैठे सिपाही आनंद कुमार दरवाजा खुलने पर इनोवा से बाहर जा गिरे। पीछे की सीट पर बैठीं दोनों महिला सिपाही और चालक दब गए।

हादसे में सुरक्षित बचे सिपाही आनंद कुमार की सूचना पर एसपी समेत कई अफसर मौके पर पहुंचे। जेसीबी की मदद से टैंकर को हटवाया और इनोवा के अंदर फंसे तीनों पुलिसकर्मियों को बाहर निकलवाया। तब तक तीनों की मौत हो चुकी थी। 

तुम चली गई, अब आराध्या को कौन पालेगा
सिपाही रीता का पति प्रभाशंकर जैसे ही जिला अस्पताल पहुंचा, स्ट्रेचर पर पत्नी का शव देख कांप गया। किसी तरह उसे संभालकर बैठाया गया। वह चीख कर कहता रहा कि रीता तुम हमें छोड़कर चली गई, अब डेढ़ साल की मासूम बेटी आराध्या का क्या होगा। उसे कौन संभालेगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National