दर्दनाक हत्या : 9 साल के बच्चे की एक आँख निकाली, दूसरी आँख में ठोकी कील, शरीर की सिगरेट से जलाया

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

दर्दनाक हत्या : 9 साल के बच्चे की एक आँख निकाली, दूसरी आँख में ठोकी कील, शरीर की सिगरेट से जलाया

दर्दनाक हत्या : 9 साल के बच्चे की एक आँख निकाली, दूसरी आँख में ठोकी कील, शरीर की सिगरेट से जलाया


कानपुर :   9 साल के बच्चे की लाश मिलने के बाद सनसनी फैल गई. बच्चे की बड़ी बेरहमी से हत्या की गई है. बच्चे की शरीर नग्न अवस्था में था. उसके शरीर पर सिगरेट से जलाने के निशान थे. वहीं, कील से आंखें निकाली गई थीं. उसके गर्दन के पास जूते के निशान भी मि्ले हैं. फिलहाल बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

मरने से पहले बच्चे को तड़पाया
9 साल के बच्चे की हत्या करने से पहले आरोपियों ने उसे खूब तड़पाया। उसके जख्म बता रहे थे कि उसको जमकर पीटा गया और नोचा गया। खेत में शव काफी दूर तक घसीटा गया। उसकी गर्दन पर जूते के निशान मिले हैं। आरोपियों ने उसकी गर्दन पर पैर रख उसे जमीन पर रगड़ा था। लोगों ने तंत्र मंत्र के चक्कर में भी हत्या किए जाने का शक जताया है।

दो हत्यारे होने का शक

पुलिस ने घटनास्थल से देसी शराब की एक खाली शीशी, दो गिलास, अधजली सिगरेट, माचिस बरामद हुई। इससे पुलिस को आशंका है कि वारदात में दो हत्यारे शामिल हैं। जिन्होंने घटना के पहले या बाद में घटनास्थल पर शराब पी। फोरेंसिक टीम ने खून से सना डंडा व बच्चे के कपड़े शव से कुछ दूरी से बरामद किए। फोरेंसिक टीम ने इन सभी चीजों को कब्जे में ले लिया है। 

मामले में अज्ञात के खिलाफ हत्या समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। शव को मोर्चरी भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा। तीन टीमें गठित की गईं हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National