UP| लाउडस्पीकर विवाद के बीच मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का बड़ा बयान आया सामने

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

UP| लाउडस्पीकर विवाद के बीच मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का बड़ा बयान आया सामने

UP| लाउडस्पीकर विवाद के बीच मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ का बड़ा बयान आया सामने


UP |  लाउडस्पीकर विवाद के बीच मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने दावा किया है कि राज्य में अब तक 1 लाख से ज्यादा लाउडस्पीकर उतारे जा चुके हैं. अधिकारियों को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि उतारे गए लाउडस्पीकर दोबारा नहीं लगने पाएं. झांसी में मुख्‍यमंत्री योगी ने जनप्रतिनिधियों से चर्चा करने के साथ ही विकास कार्यों की समीक्षा की और कहा कि उत्तर प्रदेश में अब तक 1 लाख से अधिक लाउडस्पीकर उतारे गए हैं.

सीएम योगी ने दिए ये निर्देश

सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि उतारे गए लाउडस्पीकर दोबारा न लगने पाएं. योगी आदित्यनाथ ने कहा कि धार्मिक आयोजन धार्मिक स्थलों के परिसर के भीतर ही सीमित होने चाहिए, किसी भी पर्व-त्योहार का आयोजन सड़क पर नहीं होना चाहिए और इन आयोजनों से सामान्य नागरिकों के आवागमन में कोई असुविधा नहीं होनी चाहिए.

यूपी में लाउडस्पीकर हटाने का अभियान

उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश में धार्मिक स्थलों पर लगाए गए अवैध लाउडस्पीकर को हटाने और अन्य लाउडस्पीकर की आवाज को निर्धारित सीमा तक सीमित करने का अभियान पिछली 25 अप्रैल को शुरू हुआ था और एक मई तक चला.

लाउडस्पीकर हटाने में नहीं किया जा रहा भेदभाव

इससे पहले एडीजी प्रशांत कुमार ने लखनऊ में जारी एक बयान में कहा था कि अवैध रूप से लगाए गए लाउडस्पीकर सभी धार्मिक स्थलों से बिना किसी भेदभाव के हटाए जा रहे हैं और ऐसे सभी लाउडस्पीकर को अवैध की श्रेणी में रखा गया है जिन्हें लगाने के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली गई है. लाउडस्पीकर के सिलसिले में हो रही कार्रवाई के दौरान हाई कोर्ट के आदेशों को भी ध्यान में रखा जा रहा है.

मुख्‍यमंत्री योगी ने मंडल की कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कानून-व्यवस्था पर नाराजगी जताई. उन्होंने ललितपुर में हुई घटना को लेकर भी गहरा असंतोष जताया और एसपी से इस संबंध में जवाब तलब किया. उन्होंने देरी से की गई कार्यवाही पर भी सख्त नाराजगी जाहिर की.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National