UP Election : मेरठ - गांव में नहीं डाली एक भी वोट - लोगों ने किया वोटिंग का बहिष्कार,जानिए क्या है इसकी वजह

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

UP Election : मेरठ - गांव में नहीं डाली एक भी वोट - लोगों ने किया वोटिंग का बहिष्कार,जानिए क्या है इसकी वजह

UP Election : मेरठ - गांव में नहीं डाली एक भी वोट - लोगों ने किया वोटिंग का बहिष्कार,जानिए क्या है इसकी वजह


 मेरठ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव  के तहत आज पहले चरण का मतदान हो रहा है. इस चरण में राज्य के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान हो रहा है. इन 11 जिलों में नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, शामली और मुजफ्फरनगर भी शामिल हैं. एक बजे तक करीब 35 फीसदी मतदान हुआ है.

वोटिंग का बहिष्कार

यूपी विधानसभा चुनाव में जहां एक तरफ चुनाव में अधिक से अधिक वोटिंग करने को लेकर जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ मेरठ के एक गांव में वोट का बहिष्कार किया जा रहा है. मेरठ के कैंट विधानसभा क्षेत्र के दायमपुर गांव की है, जहां लोगों ने वोट डालने से इनकार कर दिया है. गांव का पोलिंग बूथ सुना पड़ा है. सड़कों का बुरा हाल है और गांव में विकास कार्य ना होने और हाईवे पर कट बंद होने को लेकर लोगों ने वोट बहिष्कार कर दिया है.

बकायदा ग्रामीणों में इसके लिए गांव में पोस्टर चस्पा कर दिए हैं. जो लोग वोट डालने की कोशिश भी कर रहे हैं उन्हें भी रोका जा रहा है. दिन में करीब 12:00 बजे तक पोलिंग बूथ में केवल 3 ही लोगों ने मतदान किया है. वही गांव के लोगों को समझाने और मनाने के लिए ना तो अभी तक कोई पुलिस प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं ना ही कोई नेता पहुंचे हैं. ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन और नेताओं के खिलाफ भारी आक्रोश है. वही पोलिंग बूथ के पीठासीन अधिकारी ने जिले के आला अधिकारियों को चुनाव बहिष्कार की सूचना दे दी है .

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National