UP Election : कल आएंगे नतीजे, हो रहा बेसब्री से इंतजार, किसके सर होगा जीत का ताज

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

UP Election : कल आएंगे नतीजे, हो रहा बेसब्री से इंतजार, किसके सर होगा जीत का ताज

UP Election : कल आएंगे नतीजे, हो रहा बेसब्री से इंतजार, किसके सर होगा जीत का ताज


लखनऊ: देश की राजनीति के हिसाब से बेहद महत्वपूर्ण उत्तर प्रदेश में हुए विधान सभा चुनाव के नतीजों के आने में बस चंद घंटों का इंतजार बाकी रह गया है. करीब दो महीने लंबी चली कवायद के बाद अब सभी राजनीतिक दलों और जनता की सारी निगाहें घड़ी की टिक-टिक के साथ यूपी चुनाव के नतीजों पर टिकी हैं. प्रदेश की 403 सीटों के लिए 7 चरणों में हुए चुनाव के नतीजे गुरुवार को घोषित किए जाएंगे. 

किसके सर जीत का ताज

चुनाव नतीजों से यह तय हो जाएगा कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रदेश में लगातार दूसरी बार अपनी सरकार बनाकर कीर्तिमान रचती है या समाजवादी पार्टी (SP) पांच साल बाद फिर सत्ता में लौटती है, या फिर बहुजन समाज पार्टी (BSP) अथवा अन्य कोई दल या गठबंधन सभी को चौंकाते हुए सत्ता शीर्ष पर पहुंचता है.चुनाव नतीजों से यह भी तय होगा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की नई तरह की राजनीति रंग लाएगी, सपा मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की अपील परवान चढ़ेगी या फिर बीजेपी का करिश्मा एक बार फिर अपना जादू दिखाएगा.

सुबह आठ बजे से मतगणना 

राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना राज्य के सभी 75 जिलों में सुबह आठ बजे शुरू होगी. सबसे पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी. उसके बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) में पड़े मतों की गणना की जाएगी. निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने बताया कि मतगणना स्थल पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करने के लिए सैनिटाइजर, मास्क, ग्लव्स और थर्मल स्कैनर की व्यवस्था की गई है.

काउंटिंग के खास इंतजाम

उन्होंने बताया कि हर विधानसभा क्षेत्र में पांच मशीन की वीवीपैट पर्ची की गिनती भी की जाएगी. मतगणना केंद्रों पर वीडियो कैमरा और स्टैटिक कैमरा भी लगाए जाएंगे. साथ ही हर केंद्र पर मीडिया सेंटर भी स्थापित किए जाएंगे. हर विधानसभा क्षेत्र में पर्याप्त संख्या में सहायक पीठासीन अधिकारियों की तैनाती की गई है, ताकि मतगणना का कार्य निर्बाध रूप से पूरा किया जा सके. अधिकारी ने बताया कि सभी मतगणना केंद्रों की त्रिस्तरीय सुरक्षा सुनिश्चित की गई है. इसमें केंद्रीय पुलिस बल, पीएसी तथा राज्य पुलिस बल शामिल हैं.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National