धान उत्पादन में इस बार भी रिकॉर्ड बनाएगा यूपी
लखनऊ : यूपी इस साल भी धान की खेती में रिकार्ड बनाने जा रहा है. प्रदेश में इस साल धान की खेती 60 लाख हेक्टेयर भूमि पर हुई है. वहीं पिछले साल 58.92 लाख हेक्टेयर भूमि पर यह खेती हुई थी.
इस खरीफ सीजन में कृषि विभाग की ओर से धान की खेती का कुल 96.03 लाख हेक्टेयर में से 60 लाख हेक्टेयर भूमि पर धान की खेती का लक्ष्य रखा था,
राज्य लगातार दूसरे साल धान उत्पादन में एक नया रिकॉर्ड बनाने जा रहा है. चालू खरीफ सीजन में घान की पैदावार में 10 लाख टन की वृद्धि होने की उम्मीद है. बात करें अगर पिछले साल की तो, धान का उत्पादन पिछले वर्ष 257 लाख टन से अधिक था.
57.72 लाख हेक्टेयर में 4 अगस्त तक बुवाई की जा चुकी है. बची हुई जमीन पर धान की बुवाई 15 अगस्त तक पूरी होने की संभावना है.
विशेषज्ञों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में मोटे अनाज जैसे बाजरा और मक्का के उत्पादन में भी एक नया रिकॉर्ड स्थापित करने की संभावना है.