उन्नाव केस: युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने - जानिए स्पा के पूर्व मंत्री के बेटे ने कैसे दिया वारदात को अंजाम, साथी से हुआ खुलासा

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

उन्नाव केस: युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने - जानिए स्पा के पूर्व मंत्री के बेटे ने कैसे दिया वारदात को अंजाम, साथी से हुआ खुलासा

उन्नाव केस: युवती की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई सामने - जानिए स्पा के पूर्व मंत्री के बेटे ने कैसे दिया वारदात को अंजाम, साथी से हुआ खुलासा


उन्नाव |    कोतवाली क्षेत्र की कांशीराम कालोनी से दो माह पहले लापता हुई युवती की हत्या कर शव को गड्ढे में दबा दिया गया था। हत्या किसी और ने नहीं, युवती को अगवा करने के मामले में जेल भेजे गए पूर्व राज्यमंत्री  के बेटे ने अपने एक साथी के साथ मिलकर की थी। 

मां ने किया आत्मदाह का प्रयास

आला अफसरों के आदेश के बाद 10 जनवरी को पुलिस ने रजोल के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज किया था। आरोपी पर कार्रवाई न होने पर पूजा की मां ने 24 जनवरी को लखनऊ में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के काफिले के सामने आत्मदाह का प्रयास किया था। मामले के तूल पकड़ने पर पुलिस ने आरोपी रजोल को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। 

सूरज सिंह ने उगला सच 

पुलिस की दो टीमें युवती की तलाश में जुटी थीं। कॉल डिटेल में पूजा व रजोल सिंह की नजदीकी की पुष्टि हुई थी। रजोल की कॉल डिटेल खंगालने के बाद पुलिस के हाथ हरदोई जिले के नयागांव मुबारकपुर निवासी सूरज सिंह का नंबर हाथ लगा। इस पर पुलिस ने वर्तमान में खजुरिहा बाग नई बस्ती में रहने वाले सूरज को उठाकर पूछताछ की तो उसने सब कुछ उगल दिया

आरोपी ले गया आश्रम
पुलिस सूत्रों के अनुसार आठ दिसंबर की शाम युवती ने रजोल सिंह को फोन कर हरदोई ओवरब्रिज पर बुलाया। कार से रजोल वहां पहुंचा और युवती को विश्वास में लेकर दिवंगत पिता के कब्बाखेड़ा स्थित आश्रम ले गया। वहां पहले से मौजूद दोस्त सूरज के साथ मिलकर पहले युवती के सिर में डंडों से वार किया।
फिर गला दबाकर हत्या कर दी और वहां से चले गए। तड़के लगभग तीन बजे दोनों आश्रम पहुंचे और शव को वहां से निकालकर पीछे खाली प्लाट में बने टैंक के गड्ढे में दफना दिया। दूसरे दिन सुबह मजदूर बुलाकर पूरी तरह से उसे मिट्टी से पाट दिया। टैंक का गड्ढा लगभग सात फीट गहरा था।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National