महाकुंभ 2025 : बाबा से पूछ लिए ऐसे सवाल; गुस्से में आकर बाबा ने कर दी चिमटे से कुटाई, वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले की शुरुआत हो चुकी है। दूर-दूर से साधु संत महाकुंभ में पहुंच रहे हैं। देश ही नहीं विदेशों से भी लोग इस महाकुंभ में शामिल होने के लिए आए हैं। कुछ लोग वीडियो बनाने, अनुभव लेने के लिए भी पहुंच रहे हैं। इसी बीच सोशल मीडिया एक वीडियो पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक इंटरव्यू के दौरान भड़के बाबा ने युवक की चिमटे से पिटाई कर दी है।
महाकुंभ में ऐसे बाबा भी पहुंचे हैं जो आकर्षण का केंद्र बन गए हैं। इसी में महाकाल गिरी बाबा का नाम भी शामिल है जो पिछले 9 सालों से अपना एक हाथ ऊपर उठाकर रखे हुए हैं। ये बाबा एक इंटरव्यू के दौरान सवाल सुनकर ही भड़क उठे और युवक की पिटाई कर दी।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बाबा सवालों के जवाब दे रहे हैं। इसी बीच उनसे कुछ ऐसे सवाल पूछ लिए गए, जो उन्हें पसंद नहीं थे। सवाल सुनते ही बाबा भड़क गए, उठे और अपने चिमटे से शख्स की पिटाई कर दी। जब तक शख्स वहां से भाग पाता, तब तक बाबा ने चिमटे से पिटाई कर दी। वहां मौजूद अन्य लोग भी वहां से भाग निकले। भड़के हुए बाबा का कहना था कि इस तरह के सवाल नहीं पूछे जाने चाहिए।
महाकुंभ में कवरेज करने आये युट्यूबरो को मुश्किलें ज्यादा होगी!
— Suresh Singh (@sureshsinghj) January 12, 2025
अपने चैनल के रीच को बढ़ाने के चक्कर मे फालतू सवाल पूछेगे बाबा जी लोग चिमटे से ठोक पीट कर सही कर देंगे।🤣 pic.twitter.com/vk4WsJMRcB
सोशल मीडिया पर यह वीडियो अब वायरल हो रहा है और इस वीडियो पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी कर रहे हैं। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा कि यूट्यूबर्स ने बाबा को परेशान कर दिया है। भक्तों से अधिक तो यूट्यूबर्स कुंभ पहुंच चुके हैं। एक अन्य ने लिखा कि महात्मा ने बहुत सही किया है, बहुत से यूट्यूब पर महाकुंभ मेले कवरेज के लिए सनातनी संतों से उल्टा सीधा सवाल कर रहे हैं, उन्हें ऐसे ही पीटा जाना चाहिए।