उत्तर प्रदेश : संभल विवाद पर बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री की फिसली जुबान

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

उत्तर प्रदेश : संभल विवाद पर बागेश्वर बाबा धीरेंद्र शास्त्री की फिसली जुबान

up


बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का संभल हिंसा पर विवादित बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि अभी 20 परसेंट हैं, तो पत्थरबाजी कर रहे हैं. 50% होने पर हमारी बहू-बेटियों को उठाकर ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि हिंदुओं को सड़कों पर आना चाहिए नहीं तो वह आपके घरों पर कब्जा कर लेंगे. यह विवादित बयान उन्होंने हिन्दू सनातन एकता पदयात्रा के पांचवे दिन सोमवार को झांसी के महोबा में दिया.
महोबा से झांसी जनपद की सीमा में प्रवेश करते ही हिंदू सनातन एकता पदयात्रा के पांचवें दिन हजारों भक्तों के बीच पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने हनुमान चालीसा का पाठकर यात्रा का शुभारंभ कर दिया. हिंदुओं की एकता को लेकर निकली यात्रा में कहा कि राम के राष्ट्र में राम के राज्य की बात होगी. संभल के उपद्रवियों को जेलर के हाथ में सौंपने की आवश्यकता है. अभी देश में 20 परसेंट होने पर वह पत्थरबाजी की घटनाएं कर रहे हैं. जिस दिन वह 50% हो जाएंगे, तो हमारी बहू बेटियों को उठाकर ले जाएंगे.
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि, जब तक सूर्य, चंद्रमा, गंगा रहेगी. तब तक हम हिंदुओं को एक करने के लिए कार्य करते रहेंगे. देश में 100 करोड़ हिंदू हैं. जिसमें एक करोड़ हिंदुओं को सड़क पर आना चाहिए. नहीं तो आने वाले समय में वह आपके घरों में कब्जा कर लेंगे. रविवार को संभल में हुई हिंसा वाले दिन भी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने घटना पर बयान दिया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि संभल में मंदिर ही है. यही कारण है कि ये लोग घबरा गए हैं और पथराव किया है.

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National