उत्तर प्रदेश : बरातियों से भरी बोलेरो और मिनी बस की भिड़ंत; पांच की मौत

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

उत्तर प्रदेश : बरातियों से भरी बोलेरो और मिनी बस की भिड़ंत; पांच की मौत

up


उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। बिल्हौर कटरा राज्य राजमार्ग पर मल्लावां कोतवाली इलाके में बरातियों से भरी बोलेरो और मिनी बस की भिड़ंत हो गई। घटना में बोलेरो सवार चार महिलाओं समेत पांच लोगों की मौत हो गई। बोलेरो सवार पांच लोग घायल भी हुए हैं।
माधौगंज थाना इलाके के सेउढाई गांव निवासी दिग्विजय की शादी रविवार को थी। बरात कानपुर के शिवराजपुर गई थी। इसी बरात में माधौगंज थाना क्षेत्र के सेउढाई निवासी सीमा देवी (40) पत्नी दयाराम, प्रतिभा देवी( 32) पत्नी रोहित, प्रतिभा (42) पत्नी छोटेलाल, रामलली (50) पत्नी अनिल कुमार ,शुभम (28) पुत्र जसवंत, विमल (40) पुत्र मानसिंह, केशव (12) पुत्र रोहित, शौर्य (10) पुत्र दयाराम अजय (12) पुत्र पुष्पेंद्र, राम हर्ष (52)भी गए थे। 
सोमवार सुबह लगभग तीन बजे यह सभी लोग बोलेरो से वापस गांव आ रहे थे। बिल्हौर कटरा राज्य राजमार्ग पर गौरी चौराहा के पास विपरीत दिशा से आ रही मिनी बस से बोलेरो की भिड़ंत हो गई। 
घटना में सीमा देवी, प्रतिभा देवी, प्रतिभा, रामलली और शुभम की मौत हो गई जबकि विमला, केशव, शौर्य, अजय और राम हर्ष घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है । घटना की जानकारी पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी नृपेंद्र मौके पर पहुंचे। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National