कानपुर : शादी से पहले पिस्तौल चेक कर रहा था भाई; अचानक गोली निकलने से ढाई साल की बेटी की मौत

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

कानपुर : शादी से पहले पिस्तौल चेक कर रहा था भाई; अचानक गोली निकलने से ढाई साल की बेटी की मौत

up


उत्तर प्रदेश में कानपुर के कल्‍याणपुर इलाके में शादी की तैयारियों के बीच पिता के तमंचे से गोली चलने से उसकी ढाई साल की बच्‍ची की मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे मोहल्‍ले में मातम छा गया। परिवार वालों को रो रोकर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने घटना के 24 घंटे के भीतर मां सुमन की शिकायत पर आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
बिठूर के रहने वाले राहुल यादव नानकारी में परिवार के साथ रहते हैं। रविवार को उनकी बहन की शादी थी। घर में शादी की तैयारियां चल रही थीं। इससे एक दिन पहले शनिवार शाम को राहुल ने अलमारी में रखा तमंचा निकाला और टेस्टिंग करने लगा। इसी दौरान तमंचे से गोली निकली और पास में खेल रही उसकी ढाई साल की बच्‍ची गौरी को जा लगी। घरवाले तत्‍काल खून से लथपथ बच्‍ची को अस्‍पताल लेकर भागे लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। इस घटना के बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
बताया जा रहा है कि सुमन ने राहुल यादव से दूसरी शादी की थी। सुमन और राहुल के जुड़वां बच्‍चे विराल और गौरी थी। पहले पति से भी सुम को एक लड़का है। सुमन ने अपने पति के खिलाफ पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने राहुल को अरेस्‍ट कर लिया है। इस घटना की पूरे मोहल्‍ले में चर्चा हो रही है। बच्‍ची की मौत के बाद वरपक्ष के 10 लोग बरात लेकर आए और सादे समारोह में राहुल की बहन को शादी के बाद लेकर चले गए।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National