उत्तर प्रदेश : सरकारी बैरियर व बोर्ड तोड़ने पर 12 विद्यार्थियों पर मामला दर्ज

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

उत्तर प्रदेश : सरकारी बैरियर व बोर्ड तोड़ने पर 12 विद्यार्थियों पर मामला दर्ज

up


उत्तर प्रदेश लोकसेवा आयोग के बाहर चल रहे प्रदर्शन के दौरान सरकारी बैरियर व कोचिंग का बोर्ड तोड़ने पर 12 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। इनमें से दो नामजद व अन्य अज्ञात आरोपी हैं। उधर, माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने पर 10 को हिरासत में लिया गया है, जिनसे देर रात तक पूछताछ की जाती रही।
सिविल लाइंस थाने में लोकसेवा आयोग चौकी प्रभारी कृष्णमुरारी चौरसिया की तहरीर पर यह केस दर्ज किया गया है। इसमें उन्होंने बताया है कि लोकसेवा आयोग आरओ/एआरओ की परीक्षा 02 शिफ्टों में कराना चाहता है और परीक्षा तिथि भी घोषित की जा चुकी है। छात्र परीक्षा को 02 शिफ्टों में कराने का विरोध कर रहे हैं तथा लगातार 11 नवंबर से विरोध धरना प्रदर्शन आयोग के समक्ष विभिन्न गेटों पर उपस्थित होकर कर रहे हैं।
प्रदर्शन के दृष्टिगत वह मंगलवार को आयोग के पास ड्यूटी पर थे तभी देखा कि समय करीब दाेपहर एक बजे आयोग के गेट नंबर दो के सामने नगर निगम के खंभे पर लगा कोचिंग का बोर्ड कुछ अराजक तत्वों ने सरकारी लोहे के मोबाइल बैरियर पर चढ़कर तोड़ दिया। सरकारी मोबाइल बैरियर भी क्षतिग्रस्त कर दिया। इनका यह कृत्य शांतिपूर्वक धरना दे रहे छात्रों को उग्र/ हिंसक होने के लिए दुष्प्रेरण है। संवैधानिक संस्था (लोक सेवा आयोग) के सामने बैठकर, शोर मचाकर उसके कार्यों को भी प्रभावित अर्थात सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया।
यह भी अवगत कराना है कि धारा 163 बीएनएसएस भी लागू है और घटना का वीडियो भी उपलब्ध है। वीडियो देखने से अराजक तत्वों की पहचान अभिषेक शुक्ला और राघवेन्द्र के रूप में हुई। शेष अन्य 10 व्यक्तियों की पहचान अभी शेष है।
उधर अराजकता की कोशिश पर पुलिस ने मंगलवार को 10 लोगों को हिरासत में भी लिया। उन्हें थाने ले जाकर देर रात तक पूछताछ की जाती रही। आरोप है कि वह अराजकता फैलाकर छात्रों को उकसाने व आंदाेलन को उग्र रूप देने का प्रयास कर रहे थे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National