कानपुर : दोस्तों संग पार्टी करने गए युवक का होटल में अर्द्धनग्न हालत में मिला शव
उत्तर प्रदेश में कानपुर के नजीराबाद थाना क्षेत्र में स्थित एक होटल में दोस्तों संग न्यू ईयर की पार्टी मनाने गए युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। उसका शव बाथरूम में अर्द्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला। पार्टी के दौरान हुई घटना से दोस्तों के होश उड़ गए। परिजनों ने दोस्तों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा काटा।
सूचना पर फॉरेंसिक टीम संग मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए। इसके साथ ही सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। चमनगंज के भन्नानापुरवा निवासी दिव्यांग अवधेश गुप्ता का इकलौता बेटा गौरव गुप्ता (22) स्वरूपनगर स्थित एक कैफे में काम करता था। परिवार में मां संगीता हैं।
चाचा ने बताया कि एक जनवरी को गौरव अपने दोस्त सत्यम, ऋतिक, कुनाल, उदय व एक अन्य के साथ गुमटी स्थित एवीएस ग्रांड होटल में पार्टी मनाने गए थे। जहां उन लोगों ने दो अलग-अलग कमरे बुक किए। देर रात तक वहां जमकर नशेबाजी हुई। इसके बाद वह लोग देर रात गौरव गुप्ता को छोड़कर निकल लिए।
वह लोग कुछ दूर पहुंचे ही थे, कि ऋतिक ने अपना मोबाइल चार्जर होटल के कमरे में भूलने की बात बताई। इसके बाद वह होटल वापस पहुंचे, जहां वह कमरे के बाथरूम में अर्द्धनग्न हालत में पड़ा मिला। सारे दोस्त उसे आनन फानन में कार्डियोलॉजी ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।