ग्राम पंचायत सचिव को नहीं मिली रिश्वत तो कर दिया ऐसा गजब

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

ग्राम पंचायत सचिव को नहीं मिली रिश्वत तो कर दिया ऐसा गजब

up


उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले से हैरान करने वाला का मामला सामने आया है। जहां कोथावां विकास खंड में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी ने मृतक महिला की जगह पर उसके ही पति का डेथ सर्टिफिकेट जारी किया है। पीड़ित ने इसकी शिकायत डीएम से की। शिकायती पत्र में ग्राम पंचायत अधिकारी पर आरोप लगाया है कि उससे दो हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई। रुपए नहीं देने पर कई चक्कर कटवाए और उसके बाद उसका ही डेथ सर्टिफिकेट बना दिया। मामले पर ऐक्शन लेते हुए डीएम ने ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ जांच बैठा दी है। SDO  ने पंचायत से मामले की रिपोर्ट मांगी है।


कोथावां विकास खंड के अटवा निवासी विश्वनाथ ने DM को दिए शिकायती पत्र में बताया पिछले महीने 19 दिसम्बर 2024 को उसकी पत्नी शांति देवी का बिमारी के चलते निधन हो गया था, जिसका डेथ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए उसकी ग्राम पंचायत में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी सरिता देवी से सम्पर्क किया। आरोप है कि मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने के लिए दो हजार रुपये की मांग हुई। रुपये ना देने पर कई दिन टहलाया गया। परेशान किया गया। चक्कर काटने पर 31 दिसंबर को उसका आवेदन लिया और 3 जनवरी को मृतक पत्नी शांति देवी का डेथ सर्टिफिकेट बनाने के बजाय निवर्तमान सचिव के डिजिटल हस्ताक्षर बनाकर उसका मृत्यु प्रमाणपत्र जारी कर दिया। जब उसको ही उसका डेथ सर्टिफिकेट मिला तो उसके होश उड़ गए।


 पीड़ित व्यक्ति ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी से की है। शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत अधिकारी के खिलाफ जांच के आदेश दिए हैं। डीएम ने कहा कि पूरे की मामले जांच की जाए। उन्होंने एडीओ से मामले रिपोर्ट मांगी है।
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National