उत्तर प्रदेश : बिना जीएसटी रजिस्ट्रेशन 10 महीने में कमाए डेढ़ करोड़ रुपए; अधिकारी हैरान

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

उत्तर प्रदेश : बिना जीएसटी रजिस्ट्रेशन 10 महीने में कमाए डेढ़ करोड़ रुपए; अधिकारी हैरान

up


उत्तर प्रदेश में सिविल लाइंस में एक मोमोज के दुकानदार ने दस महीने में बिना जीएसटी रजिस्ट्रेशन के डेढ़ करोड़ रुपये का कारोबार कर डाला। पंजीकरण न होने से सरकार को भी लाखों का राजस्व नुकसान हुआ। एसजीएसटी की टीम ने सोमवार को छापा मारकर कर चोरी पकड़ी और दुकानदार पर पांच लाख रुपये का जुर्माना लगाया।
एसजीएसटी के एडीशनल कमिश्नर मुक्तिनाथ वर्मा के निर्देश पर एडीशनल कमिश्नर ग्रेड टू राजेश सिंह, ज्वॉइंट कमिश्नर शक्ति सिंह, डिप्टी कमिश्नर संजीव कुमार, असिस्टेंट कमिश्नर राजेंद्र यादव और वाणिज्य कर अधिकारी अरविंद व राजेश कुमार की टीम ने कार्रवाई की।
जांच में यह पाया गया कि दुकान ऑनलाइन पेमेंट स्वीकार कर रही थी, लेकिन कर नियमों का पालन नहीं कर रही थी। ज्वॉइंट कमिश्नर शक्ति प्रताप सिंह ने बताया कि दुकानदार पर पांच लाख का जुर्माना लगाया गया है। ऐसे ही कई अन्य दुकानदारों की भी गोपनीय जांच की जाती है।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National