आगरा : महिला कर्मचारी बीच रास्ते खड़ी; इज्जत या नौकरी, फिर किया ऐसा काम

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

आगरा : महिला कर्मचारी बीच रास्ते खड़ी; इज्जत या नौकरी, फिर किया ऐसा काम

agra


उत्तर प्रदेश के मथुरा के हाईवे थाना क्षेत्र में स्थित एक प्राइवेट कंपनी के मालिक पर वहां नौकरी करने वाली महिला कर्मचारी ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि जब उसने अपनी इज्जत बचाई तो उसे नौकरी से निकाल दिया गया।  10 अन्य महिला कर्मचारियों ने जब उसका साथ दिया तो उनको भी कंपनी से निकाल दिया गया। छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पीड़िता ने थाने से लेकर एसएसपी कार्यालय तक चक्कर लगाए लेकिन उसकी अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। पीड़िता और उसका साथ देने वाली महिलाओं का कहना है कि पुलिस उनसे छेड़छाड़ का सबूत मांग रही है।
हाईवे के औद्योगिक क्षेत्र में एक प्राइवेट कंपनी में काम करने वाली पीड़िता का आरोप है कि फैक्टरी स्वामी ने उसके साथ छेड़छाड़ की, विरोध किया तो नौकरी से निकालने की धमकी दी। उसने नौकरी छोड़ना स्वीकार किया लेकिन मालिक की हरकत का विरोध किया। जब विरोध किया तो आरोपी की पत्नी, भाई और पिता ने अभद्रता की। उसके साथ काम करने वाली 10 महिलाओं ने भी इसका विरोध किया। क्योंकि कंपनी में काम करने वाली अन्य महिला एवं युवतियां मालिक के व्यवहार से दुखी थीं।
पीड़िता का साथ देने वाली सभी महिलाओं को मालिक ने नौकरी से निकाल दिया। पीड़िता रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए हाईवे थाने गई, यहां से उसे चौकी पन्ना पोखर भेज दिया। पिछले डेढ़ माह से उसे इधर-उधर घुमाया जा रहा है। बृहस्पतिवार को पीड़िता साथी महिलाओं के साथ एसएसपी से न्याय की गुहार लगाने पहुंची। यहां भी उसे केवल आश्वासन मिला। एसएसपी के यहां वह पहले भी शिकायत कर चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पीड़िता का कहना है कि पुलिस उससे छेड़छाड़ का सबूत मांग रही है।
एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि प्राइवेट कंपनी के मालिक पर छेड़छाड़ का आरोप लगाने वाली महिला के मामले में जांच के निर्देश दिए हैं। यदि शिकायत में सच्चाई हुई तो पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National