नोएडा : 14 टीमों ने 40 जगहों का किया निरक्षण ; 8 कंपनियों पर लगाया जुर्माना
नोएडा में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए ग्रेप की पहली स्टेज लगा दी गई है। नियमों का पालन किया जा रहा है या नहीं इसके लिए प्राधिकरण स्तर पर 14 टीम है। इन टीमों ने मंगलवार को 40 स्थानों का निरीक्षण किया। जिसमें लोगों को ग्रेप और उसकी गाइड लाइन के बारे में बताया गया। पलूशन कंट्रोल बोर्ड ने नियम के विरुद्ध कंस्ट्रक्शन कार्य होने पर 8 संस्थानों पर 4 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया।
प्राधिकरण के जीएम एसपी सिंह ने बताया कि नोएडा में मुख्य मार्ग पर 20 टैंकर के जरिए 63.58 किमी लंबाई में ट्रीटेड पानी का छिड़काव किया जा रहा है। जिससे सड़कों पर उड़ने वाली धूल को रोका जा सके। इसके अलावा 12 मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन के जरिए 340 किमी मुख्य मार्ग पर वायु प्रदूषण को नियंत्रित किया जा रहा है। सोमवार को 527 टन सीएडंडी वेस्ट उठाया गया। इसके साथ साइट, चौराहों पर 38 एंटी स्मॉग गन मशीनों का संचालन किया गया।
इन कंपनियों पर लगा जुर्माना :-
1. सेक्टर-16 के सामने ग्रेटरनोएडा एक्सप्रेस के किनारे सड़क निर्माण करने वाली ठेकेदार कंपनी पर 50 हजार का जुर्माना लगाया गया
2. फ्यूटेक गेटवे सेक्टर-75 के सामने डिवाइडर का निर्माण कार्य 50 हजार का जुर्माना लगाया गया।
3. प्लाट सी-460 सेक्टर-10 औद्योगिक इकाई का निर्माण 50 हजार रुपए जुर्माना
4. प्लाट डी-396 सेक्टर-10 उद्योग इकाई का निर्माण जुर्माना 50 हजार रुपए जुर्माना
5. सेक्टर-117 सीवेज पंपिंग स्टेशन के सामने भूमिगत पाइप लाइन का निर्माण 50 हजार जुर्माना
6. डीपीएस पब्लिक स्कूल ब्लाक सी- सेक्टर-122 निर्माण कार्य 50 हजार का जुर्माना
7. पुलिस चौकी सर्फाबाद सेक्टर-72 अंडरग्राउंड केबलिंग 50 हजार का जुर्माना
8. प्लाट जी-136 सेक्टर-44 भवन निर्माण कार्या 50 हजार का जुर्माना