यूपी में कुर्बानी के लिए लाए गए 250 बकरों को जैन समाज ने बचाया, अधिक पैसे देकर खरीदा
उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद में बकरीद पर पशु प्रेम का अनोखा मामला सामने आया है। यहां अमीनगर सराय क्षेत्र में ईद उल अजहा पर अलग-अलग जगहों पर कुर्बानी के लिए लाए गए 250 बकरे खरीदकर जैन समाज के लोगों ने जीवनदान दिया। इन्हें जीव दया संस्थान की बकराशाला में रखवाया गया। साथ ही जैन समाज के लोगों ने बकरों के भरण पोषण के लिए चंदा भी दिया।
अमीनगर सराय कस्बे में जैन समाज के जीव दया संस्थान की बकराशाला वर्ष 2016 में संचालित कराई गई थी, जहां बकरों को रखा जाता है। बकराशाला में बकरों के चारा व दवाईयों की व्यवस्था करा दी जाती है।
बताया कि ईद उल अजहा पर्व के अवसर पर कुर्बानी के लिए अलग-अलग जगहों पर लाए गए 250 बकरों को जैन समाज के लोगों ने बाजार से अधिक दाम देकर खरीद लिया। ऐसा कर उन्हें जीवनदार दिया गया है।
कस्बे की बकराशाला के प्रधान विनोद जैन, विरेंद्र जैन ने बताया कि हर साल ईद से पहले देशभर में रहने वाले जैन समाज के लोग बकरे खरीदकर जीवनदान देने का काम करते हैं और उन्हें बकराशाला में रखवा दिया जाता है।
बकराशाला में बकरों का पालन पोषण की व्यवस्था भी समाज के लोग करते हैं। उन्होंने बताया कि इस बार बकराशाला में पिछले दस दिन में 250 बकरे लाए गए हैं, जिनकी कीमत करीब बीस लाख रुपये से अधिक है। बकराशाला में अब 450 से अधिक बकरे रखवाए गए हैं।