उत्तर प्रदेश : पत्नी ने बेटी को जन्म दिया तो घर से निकाल दिया; पति ले आया सौतन

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

उत्तर प्रदेश : पत्नी ने बेटी को जन्म दिया तो घर से निकाल दिया; पति ले आया सौतन

up


उत्तर प्रदेश के गोंडा में रिजर्व पुलिस लाइन में रविवार को आयोजित परिवार परामर्श केंद्र में एक विवाहिता की बात सुनकर परामर्शदाताओं को यकीन नहीं हुआ तो वह पति के दूसरी शादी करने की बात पूछते रहे। इसके बाद फिर बगल में बैठे पति से बेटी के जन्म होने पर दूसरी शादी करने की बात सुनकर सभी दंग रह गए। परामर्शदाताओं ने कहा कि पहली पत्नी के होते हुए दूसरी शादी करना अवैध है। विवाहिता को कोर्ट जाने की सलाह दी है। विवाहिता ने न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।
सुनवाई के दौरान चार वर्षीय बेटी व वृद्ध पिता के साथ कौड़िया थाना क्षेत्र की एक महिला ने परामर्शदाताओं से कहा कि स्थानीय थाने के तेलियाकोट निवासी पति ने दूसरी शादी कर ली, मगर परामर्शदाताओं को यकीन नहीं हुआ तो दोबारा पति के शादी के बारे में पूछा। इतना ही नहीं, पति के हामी भरने के बाद परामर्शदाता सन्न रह गए। 
परामर्शदाता गंगाधर शुक्ल, संतोष ओझा और उपनिरीक्षक प्रियंका सिंह ने कहा कि पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी बिना तलाक किए अवैध माना जाएगा। विवाहिता को कोर्ट जाने की सलाह दी। विवाहिता ने बताया कि दोनों की शादी 11 मई 2017 को हुई थी, लेकिन बेटी को जन्म देने के बाद पति व ससुर ने उसे घर से बाहर निकाल दिया। 
इसके बाद भैरमपुर गांव में एक महिला से शादी कर ली। वह पिता के घर रहकर बेटी का भरण-पोषण कर रही है। हालांकि इस दौरान कई जोड़े एक साथ रहने के लिए भी राजी हुए। उन्हें सुखी जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। परामर्शदाताओं ने बताया कि तीन जोड़े एक साथ रहने के लिए राजी हुए हैं।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National