आगरा : लेफ्टिनेंट पति ने की आत्महत्या; फिर पत्नी ने भी दी जान
उत्तर प्रदेश के आगरा में एयरफोर्स के फ्लाइट लेफ्टिनेंट दीनदयाल (32) के सुसाइड के बाद उनकी आर्मी में कैप्टन पत्नी रेनू तंवर (28) ने भी जान दे दी। पति का शव एयरफोर्स कैंपस में सरकारी आवास पर फंदे से लटका मिला था, जबकि पत्नी ने दिल्ली में आर्मी के गेस्ट हाउस में फांसी लगाई। दोनों ने 2 साल पहले लव मैरिज की थी और आगरा में तैनात थे।
पत्नी के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इसमें लिखा है-उनके साथ अंतिम संस्कार करना, मेरा हाथ उनके हाथ में रखना। लेकिन, ऐसा हुआ नहीं। लेफ्टिनेंट दीनदयाल का आगरा में अंतिम संस्कार हुआ, जबकि कैप्टन रेनू तंवर का राजस्थान में।
पुलिस का कहना है कि पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी ने सुसाइड किया है। रेनू आगरा में आर्मी के अस्पताल में तैनात थीं। वह 14 अक्टूबर को अपनी मां का इलाज कराने दिल्ली गई थीं। पत्नी का शव पोस्टमॉर्टम के बाद राजस्थान भेजा गया।
गुरुवार को आगरा श्मशान घाट पर वायु सेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट दीनदयाल का शव लेकर पहुंचे। श्मशान घाट के कर्मी ने बताया- हमसे अधिकारियों ने एक चिता सजाने को कहा था।
पत्नी के कमरे से एक सुसाइड नोट मिला। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, इसमें लिखा है-उनके साथ अंतिम संस्कार करना, मेरा हाथ उनके हाथ में रखना। लेकिन, ऐसा हुआ नहीं। लेफ्टिनेंट दीनदयाल का आगरा में अंतिम संस्कार हुआ, जबकि कैप्टन रेनू तंवर का राजस्थान में।
पुलिस का कहना है कि पति की मौत की खबर सुनकर पत्नी ने सुसाइड किया है। रेनू आगरा में आर्मी के अस्पताल में तैनात थीं। वह 14 अक्टूबर को अपनी मां का इलाज कराने दिल्ली गई थीं। पत्नी का शव पोस्टमॉर्टम के बाद राजस्थान भेजा गया।
गुरुवार को आगरा श्मशान घाट पर वायु सेना के अधिकारी लेफ्टिनेंट दीनदयाल का शव लेकर पहुंचे। श्मशान घाट के कर्मी ने बताया- हमसे अधिकारियों ने एक चिता सजाने को कहा था।