वाराणसी : नए साल पर मेयर के नए तेवर; ठेकेदार की जमानत राशि जब्त

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

वाराणसी : नए साल पर मेयर के नए तेवर; ठेकेदार की जमानत राशि जब्त

varansi


वाराणसी में साल के पहले दिन ही स्मार्ट सिटी कार्यालय में मेयर अशोक कुमार तिवारी और नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने समीक्षा की। मेयर ने सूजाबाद में मानक के अनुरूप एसटीपी न बनाने पर जलनिगम के अवर अभियंता का वेतन रोकने और उसके खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया। साथ ही ठेकेदार की जमानत राशि जब्त करने के निर्देश दिए। कहा कि पुन: इस कार्य को ठीक से कराया जाए।
मेयर ने रवींद्रपुरी में चल रहे सीवर कार्य में देरी पर नाराजगी जताई। सीवर कार्य के लिए जल निगम की ओर से 18 में से 16 वार्डों का सर्वे पूरा हो गया है। इस सर्वे को महाप्रबंधक जलकल एवं क्षेत्रीय पार्षद से ड्राइंग डिजाइन, डिस्पोजल प्वाइंट का परीक्षण कराके एक सप्ताह में निविदा कराने के निर्देश दिए। 
बैठक में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने बताया कि वाराणसी वेस्ट सोल्युशन को बारकोड प्राप्त कराया गया है। उनके द्वारा भवनों में बारकोड लगाने का कार्य किया जा रहा है। वाराणसी वेस्ट सोल्युशन के प्रतिनिधि ने जोनवार बारकोड लगाने की जानकारी दी। जिस पर मेयर ने नाराजगी जताई। 
मेयर ने नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि जितने भवनों में बारकोड लगाया जाएगा, उसी आधार पर डोर टू डोर कलेक्शन का भुगतान किया जाय। नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने कंपनी को बारकोड शत प्रतिशत लगाने के लिए अंतिम रूप से 15 जनवरी तक का समय दिया गया। 
नगर निगम की ओर से शहर के 54 मांस कारोबारियों को नोटिस दिया गया है। इन कारोबारियों से अवैध तरीके से मांस कारोबार करने के बारे में जवाब मांगा गया है। निर्धारित अवधि बीतने के बाद इन्हें बंद कराने की कार्रवाई की जाएगी। 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National