उत्तर प्रदेश : बिजनौर में बेटे के प्रेम विवाह करने पर मां और बहन ने की आत्महत्या
उत्तर प्रदेश के बिजनाैर में आज सुबह मंडावर थानाक्षेत्र में एक खेत में मां-बेटी के शव के मिलने से हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि मां और बेटी ने एकसाथ आत्महत्या कर ली। सूचना पर पुलिस माैके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए। बताया गया कि बेटे के प्रेमिका से शादी करने से नाराज मां और बेटी ने माैत को गले लगा लिया। बेटा अपनी प्रेमिका को लेकर चला गया था। गुरुवार को उसका व्हाट्सएप स्टेटस देखने के बाद से दोनों लापता हो गईं थीं। पुलिस पूरी घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।