मुरादाबाद : रेलवे स्टेशन पर यात्री को आया हार्ट अटैक; सीपीआर से बचाई जान

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

मुरादाबाद : रेलवे स्टेशन पर यात्री को आया हार्ट अटैक; सीपीआर से बचाई जान

up


सोमवार को सुबह 11 बजे सुल्तानपुर के हिरावनपुर थानाक्षेत्र के निवासी यात्री अमित पांडे (32) अचानक प्लेटफार्म नंबर एक पर अचेत होकर गिर पड़े।
यह दृश्य जीआरपी थाने के ठीक सामने घटा। यात्री को गिरता देख जीआरपी कर्मी दौड़े। यात्री के सीने पर हाथ रखा देख उन्हेें हार्ट अटैक का अंदेशा हुआ। यात्री को सांस ठीक से नहीं आ रही थी और नब्ज धीमी पड़ रही थी। जीआरपी के इंस्पेक्टर परवेज खान भी हार्ट के मरीज हैं।
उन्होंने मामले की गंभीरता को समझा और अपनी जेब से दवा निकालकर यात्री के मुंह में डाली। देखते ही देखते वहां भीड़ एकत्र हो गई। प्लेटफार्म पर मौजूद एक यात्री ने पीड़ित अमित को सीपीआर दिया। जीआरपी ने फौरन एंबुलेंस को कॉल कर बुलाया। अमित को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डॉक्टरों ने स्थिति देखकर कहा कि यदि मौके पर दवा नहीं मिली होती तो मामला बिगड़ सकता था। यह सुनकर अमित रोने लगे और उन्होंने जीआरपी के जवानों का धन्यवाद किया। जीआरपी थाना प्रभारी रविंद्र कुमार वशिष्ठ ने बताया कि इंस्पेक्टर परवेज हाल ही में ट्रांसफर होकर मुरादाबाद आए हैं।
उन्हें तैनाती भी नहीं मिली है, संयोगवश वह घटना के समय जीआरपी थाने में ही बैठे थे। उन्होंने समय पर यात्री अमित को अपनी दवा खिलाई।
डॉक्टरों ने यात्री अमित को अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी, लेकिन मुरादाबाद में कोई अपना न होने के कारण उन्होंने लखनऊ जाने की अपील की। अमित ने बताया कि वह कई साल से दिल की बीमारी से पीड़त हैं। लखनऊ पीजीआई से उनका इलाज चलता है। हालांकि हार्ट अटैक की घटना पहली बार हुई हैै।
पांच घंटे ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद डॉक्टरों ने यात्री को लखनऊ जाने की इजाजत दे दी। इसके बाद वह स्पेशल ट्रेन से लखनऊ रवाना हो गए। पुलिस व डॉक्टरों ने यात्री के परिजनों को भी सूचना दे दी। अमित ने बताया कि उनका परिवार लखनऊ पीजीआई पहुंच रहा है।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National