कानपुर : CSA यूनिवर्सिटी में जूनियर्स के साथ हुई रैगिंग; जूनियर्स को जबरन बीयर और सिगरेट पिलाई

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

कानपुर : CSA यूनिवर्सिटी में जूनियर्स के साथ हुई रैगिंग; जूनियर्स को जबरन बीयर और सिगरेट पिलाई

kanpur


कानपुर के HBTU में रैगिंग के बाद अब CSA (चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय) से भी रैगिंग का वीडियो सामने आया है। यह 3 अक्टूबर की रात का बताया जा रहा है, इसमें जूनियर छात्रों को घेरे सीनियर छात्र दिख रहे हैं। कुछ छात्रों ने छिपकर इसका वीडियो बनाया है।
डरे-सहमे छात्रों ने बताया कि सीनियर्स रात 2:30 बजे हॉस्टल में आए। गाली-गलौज करते हुए कमरे के अंदर कुछ जूनियर्स को जबरन बीयर और सिगरेट पिलाने लगे। जिन्होंने विरोध किया, उनकी पिटाई हुई।
CSA कैंपस में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम हॉस्टल में रहने वाले कृषि व्यवसाय प्रबंधन (MBA) के 100 से ज्यादा स्टूडेंट खौफ में हैं। उन्होंने बताया कि आए दिन सीनियर्स रैगिंग के नाम पर परेशान करते हैं। 3 अक्टूबर की रात को भी 6 से ज्यादा सीनियर्स ने हॉस्टल में धावा बोल दिया।
गाली-गलौज करते हुए दरवाजे में लात मारकर गेट खुलवाया। इसके बाद कमरे में घुस गए और कहा कि कभी हम भी इसी हॉस्टल के कमरे में रहते थे, यहां का कूलर कहां गया? ये सामान क्यों हटा दिया? गाली-गलौज करते हुए परेशान करना शुरू कर दिया। एक के बाद एक हॉस्टल के पहली मंजिल पर बने MBA स्टूडेंट के कमरों को खुलवाया। जूनियर्स को जबरन हाथ में बीयर थमा दी और मुंह में सिगरेट लगा दी। इसके बाद धमकाते हुए चले गए।
CSA के VC डॉ. एके सिंह ने कहा - इस मामले की उनके पास कोई जानकारी नहीं है। यूनिवर्सिटी के एक कार्यक्रम में व्यस्त हैं। जल्द ही MBA स्टूडेंट से स्वयं पूछताछ करके पूरे मामले की जांच करेंगे। छात्र या प्रोफेसर जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कड़ा एक्शन लेंगे। इस तरह के मामलों में उन्होंने सख्त कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National