उत्तर प्रदेश : संभल हिंसा में मारे गए युवकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैरान करने वाला खुलासा

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

उत्तर प्रदेश : संभल हिंसा में मारे गए युवकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हैरान करने वाला खुलासा

up


उत्तर प्रदेश के संभल हिंसा में मारे गए कुछ युवकों की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि पुलिस ने उपद्रवियों को काबू करने के लिए पहले आंसू गैस के गोले छोड़े और जब भीड़ नियंत्रित नहीं हुई तो रबर बुलेट चलाई गईं। वहीं उपद्रवियों ने पुलिस पर फायरिंग की।
संभल में बवाल के दौरान पुलिस ने गोली नहीं चलाई। उपद्रवियों द्वारा पुलिस पर की गई फायरिंग में ही जान गई हैं। दो लोगों के शरीर में गोली लगने के निशान मिले हैं। गोली उनके शरीर से पार निकल गई। वहीं तीसरे मृतक के शरीर में 315 बोर की गोली मिली है। यह कहना है संभल के एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई का। एसपी ने बताया कि पुलिस ने उपद्रवियों को काबू करने के लिए पहले आंसू गैस के गोले छोड़े और जब भीड़ नियंत्रित नहीं हुई तो रबर बुलेट चलाई गईं। वहीं उपद्रवियों ने पुलिस पर फायरिंग की। 
उपद्रवियों की फायरिंग में ही तीन लोगों की मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इसका खुलासा हुआ है। एसपी ने बताया कि जहां-जहां उपद्रवियों ने बवाल किया है वहां की सीसीटीवी फुटेज चेक कराई जा रही है। 20 से अधिक को गिरफ्तार किया गया है। 21 उपद्रवी हिरासत में लिए गए हैं। अन्य को चिह्नित किया जा रहा है। सभी को गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। 
कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि संभल में स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और शहर में शांति स्थापित है। जहां हिंसा हुई थी वहां कुछ दुकानें बंद हैं, लेकिन बाकी इलाकों में सामान्य स्थिति है और कोई तनाव नहीं है। सभी जगहों पर पुलिस तैनात है। कमिश्नर ने बताया कि हिंसा के दौरान कुछ युवाओं ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, लेकिन इस मामले में पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि हिंसा के दौरान कुछ लोगों ने मस्जिद पर पथराव करने की कोशिश की थी, जिनकी पहचान सीसीटीवी फुटेज से की जा रही है।
पुलिस ने इस तरह की हरकत करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का फैसला लिया है। कमिश्नर ने यह भी स्पष्ट किया कि हिंसा में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन पर रासूका तक लगाया जाएगा।  पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, मृतकों की मौत देसी बंदूक से हुई है। पुलिस जांच कर रही है कि इस हिंसा के पीछे किसका हाथ था। कमिश्नर ने आश्वासन दिया कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए पूरी तैयारी की गई है और भविष्य में ऐसी कोई घटना नहीं होने दी जाएगी। उन्होंने हिंसा में युवाओं के शामिल होने पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि यह उकसावे के बाद मौके पर पहुंचे। 
मुरादाबाद मंडलायुक्त अंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि फिलहाल स्थिति शांत है। उन्होंने बताया कि हिंसा के मामले में जांच जारी है और कई एफआईआर दर्ज की गई हैं। मंडलायुक्त ने कहा, "सपा सांसद जिआउर्रहमान बर्क और स्थानीय विधायक के बेटे पर भीड़ को उकसाने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। हिंसा में अब तक चार लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि घायलों का इलाज चल रहा है। उन्होंने सख्त कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि अगर जरूरत पड़ी, तो दोषियों पर एनएसए (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) भी लगाया जाएगा। प्रशासन ने हालात को नियंत्रण में रखने के लिए सख्त कदम उठाए हैं।
मृतक के भाई ने लगाए आरोप, रिफाइंड लेने घर से निकले थे, रास्ते में मार दी गोली
संभल। जामा मस्जिद के बाहर हुए बवाल में कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोटगर्वी निवासी नईम (35) की मौत हो गई। नईम के छोटे भाई तसलीम ने पुलिस को भाई की मौत का जिम्मेदार बताया है। आरोप लगाया कि पुलिस की गोली से मेरे भाई की मौत हुई है। वहीं मृतक के मामा इरशाद हुसैन ने संभल सीओ अनुज चौधरी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने पुलिस के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। 
तसलीम ने बताया कि उनके बड़े भाई नईम फतेहउल्ला सराय में मिठाई की दुकान चलाते थे। दुकान पर समोसे भी बनते हैं। इसलिए रविवार की सुबह वह दुकान के लिए रिफाइंड लेने घर से निकले थे। कहा कि जामा मस्जिद के नजदीक उन्हें गोली मार दी गई। अस्पताल ले जाने पर चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और परिजनों को भगा दिया। मृतक ने अपने पीछे पत्नी और चार बच्चों को छोड़ा है। सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के मामा ने कहा कि सीओ ने भीड़ को लाठी से धकेलना शुरू किया था। इसके बाद भीड़ भड़क गई और फिर बवाल हो गया। 
संभल के मोहल्ला कोटगर्वी निवासी अयान के शव का पंचनामा कराने में मौसेरे भाई नसीम देर रात तक पुलिस के साथ रहे। नसीम ही अयान व वसीम को अस्पताल लेकर पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि अयान का घर जामा मस्जिद से महज 50 मीटर की दूरी पर है। उपद्रव के दौरान अयान व वसीम अपनी गली के बाहर खड़े थे। भीड़ के बीच से अचानक पथराव हुआ और गोलियां चलीं तो दोनों को भागने का मौका तक नहीं मिला। यह सब घटना क्रम पांच मिनट के अंदर हो गया। पांच मिनट के दंगे में अयान के मां-बाप की जिंदगीभर की पूंजी चली गई। गमगीन नसीम ने रुंधे गले से बताया कि अयान के अलावा चार भाई और हैं, लेकिन वह छोटा होने के कारण परिवार में सबका दुलारा था। वह संभल के ही एक होटल में काम करता था।
संभल शहर की जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताते हुए दाखिल वाद के आधार पर सर्वे के लिए कोर्ट कमिश्नर की टीम पहुंची तो संभल में बवाल हो गया। रविवार सुबह अचानक टीम के आने पर जुटी भीड़ मस्जिद में दाखिल होने कोशिश करने लगी। रोकने पर पुलिस पर पथराव कर दिया। हिंसक हुई भीड़ ने सीओ की गाड़ी समेत कई वाहनों में तोड़फोड़ कर दी और आग लगा दी। इसी बीच फायरिंग भी शुरू हो गई। पुलिस ने आंसू गैस के गोले और लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा। बवाल में घिरकर पांच लोगों की मौत हो गई। कई अधिकारियों समेत दर्जनों लोग घायल हुए हैं। तनाव को देखते हुए संभल में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है।
सर्वे टीम कोर्ट कमिश्नर चंदौसी के वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश सिंह राघव की अगुवाई में आई थी। संभल के डीएम डॉ. राजेंद्र पैसिया और एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई भी टीम के साथ थे। बाहर हालात बेकाबू होते देख पुलिस ने आंसू गैस के गोले और लाठियां चलाकर हिंसक लोगों को दौड़ाया और सर्वे टीम को सुरक्षित मस्जिद से बाहर निकाला। कुछ देर में भीड़ फिर जुट गई और पथराव शुरू कर दिया। फायरिंग भी की गई। 
मौके पर पहुंची अन्य जिलों की पुलिस और पीएसी के साथ अधिकारियों ने उपद्रव करती भीड़ से मोर्चा लिया। इसके बावजूद करीब डेढ़ घंटे हालात बेकाबू रहे। जैसे-तैसे भीड़ को तितर-बितर कर पुलिस आगे बढ़ी। पूरे इलाके की नाकेबंदी कर दी। इस बीच पूरे शहर में तनाव गहरा गया। शाम होने तक सख्ती इतनी बढ़ा दी गई कि शहर में अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल हो गया। 
हिंसा का शिकार युवकों के परिजनों ने पुलिस की गोली से मौत होने की बात कही है। दूसरी ओर मौके पर पहुंचे कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि तीन युवकों में दो की मौत गोली लगने से हुई है, लेकिन पुलिस ने गोली नहीं चलाई थी। तीसरे युवक की मौत का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। कमिश्नर के मुताबिक घायलों में डीआईजी, संभल के डीएम, एसपी और एसडीएम भी शामिल हैं।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National