उत्तर प्रदेश : बीमार बहन की देखभाल करने गई बहन को जीजा से हुआ प्यार; फिर की ऐसी हरकत

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

उत्तर प्रदेश : बीमार बहन की देखभाल करने गई बहन को जीजा से हुआ प्यार; फिर की ऐसी हरकत

up


उत्तर प्रदेश के मैनपुरी के बेवर में बहन के बीमार होने की खबर मिलने के बाद देखभाल करने आई युवती को जीजा से प्यार हो गया। दोनों के बीच विवाहेत्तर संबंध बने और अब युवती गर्भवती हो चुकी है। वह अब जीजा के साथ रहने की जिद पर अड़ी है। पुलिस ने दोनों बहनों के न्यायालय मे बयान दर्ज कराए हैं।
थाना क्षेत्र के एक गांव में निवासी युवती छह माह पूर्व अपनी बहन की ससुराल बीमार बहन की देखभाल करने के लिए आई थी। बहन की ससुराल में रहने के दौरान युवती को जीजा से प्रेम हो गया। दोनों के बीच संबंध भी बन गए। अब युवती ने जीजा के साथ ही रहने की जिद ठान ली है और विरोध करने पर चौंकाने वाला खुलासा करते हुए खुद को गर्भवती बताया है। उधर पत्नी को जब इस बारे में पता चला कि होश उड़ गए। पति की बेवफाई और बहन कि बेतुकी मांग के आगे बहन खुद को असहज महसूस कर रही है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National