महाकुंभ हादसे के बाद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम; इस राज्य के लोगों के लिए हुई No Entry

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

महाकुंभ हादसे के बाद सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम; इस राज्य के लोगों के लिए हुई No Entry

up


उत्तर प्रदेश में चल रहे प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ मचने से 20 लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद प्रशासन ने कड़ी व्यवस्था बनाई है। प्रयागराज से 250 KM दूर वाहनों का प्रवेश 2 दिन के लिए बंद कर दिया है। मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं को रीवा के चाकघाट के पास रुकावट है। चाकघाट में एमपी-यूपी बॉर्डर पर 15 किमी लंबा जाम लगा है। प्रयागराज जाने वाली गाड़ियों को रोका गया है। चाकघाट के पास रुके श्रद्धालुओं के लिए लोगों ने भोजन की व्यवस्था की है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने श्रद्धालुओं से शांति बनाए रखने और प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है। 



रीवा कलेक्टर ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर लिखा है कि चाकघाट बॉर्डर पर कुंभ यात्रियों के लिए नि:शुल्क भोजन और प्रसाद की व्यवस्था की गई है। पेयजल कीआपूर्ति, साफ-सफाई और सुरक्षा के लिए कर्मचारी लगातार तैनात हैं। यात्रियों को समय-समय पर मेला क्षेत्र के संबंध में आवश्यक सूचनाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।  


मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जापान दौरे पर हैं। महाकुंभ में हुई भगदड़ की घटना पर सीएम ने चिंता जताई है। सीएम ने 'X'पर लिखा है कि प्रयागराज महाकुंभ में मौनी अमावस्या के महापर्व पर देश-विदेश से पधारे करोड़ों श्रद्धालु पवित्र स्नान करने पहुंच रहे हैं। रीवा अंतर्गत मध्यप्रदेश-उत्तरप्रदेश की सीमा पर श्रद्धालुओं के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं। 



सीएम ने लिखा है कि प्रयागराज में भीड़ अधिक होने के कारण आज रीवा के चाकघाट थाना अंतर्गत सीमा पर हजारों श्रद्धालुओं के वाहन सीमा पर रुके हुए हैं। हमारे पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। श्रद्धालुओं के खाने-पीने से लेकर ठहरने की समुचित व्यवस्था का ध्यान रख रहे हैं। साथ ही स्वास्थ्य संबंधी जरूरतों के लिए डॉक्टरों की टीम को भी मौके पर उपलब्ध कराया है। मैं सभी श्रद्धालुओं से अपील करता हूं कि प्रशासन के दिशा निर्देशों का पालन करें एवं संयम बनाए रखें। 


एमपी-यूपी बॉर्डर पर चाकघाट के पास 50 पुलिस जवान और अधिकारी तैनात हैं। हाईवे पर पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही है। चोरहटा, रायपुर, मनगवां सहित चार थानों की पुलिस लगी हुई है। गाड़ियों को पार्क करने के लिए व्यवस्थित पार्किंग बनाई गई है। पुलिस के मुताबिक, प्रयागराज जाने वाली की गाड़ियों को एक लेन में खड़ा किया है। दूसरी लेन रीवा जाने वाले वाहनों को निकाला जा रहा है। 
 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National