उत्तर प्रदेश : हरदोई के सड़क घोटाले में 7 अफसरों पर लटकी तलवार

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

उत्तर प्रदेश : हरदोई के सड़क घोटाले में 7 अफसरों पर लटकी तलवार

up


उत्तर प्रदेश में हरदोई के करोड़ों रुपये के सड़क घोटाले में पीडब्ल्यूडी के सात अभियंता दोषी मिले हैं। यहां सड़कों में लगाई गई निर्माण सामग्री बेहद घटिया मिली। चार सड़कों की नमूना जांच में तारकोल भी मानक से काफी कम मिला। विशेष मरम्मत के एस्टीमेट भी गड़बड़ भेजे गए थे।
मौके पर जांच प्रमुख सचिव, पीडब्ल्यूडी अजय चौहान की अध्यक्षता में गई एक टीम ने की थी। इसके निर्देश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिए थे। उच्च पदस्थ सूत्रों के मुताबिक मामले में 7 अभियंता दोषी मिले हैं। उन्हें निलंबित करने का निर्णय ले लिया गया है। सिर्फ औपचारिक आदेश जारी होना शेष है।
मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने शुक्रवार को 2023 बैच के 20 प्रशिक्षु भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारियों से मुलाकात की। उन्होंने प्रशिक्षु अधिकारियों को प्रशासनिक परिवार में शामिल होने के लिए बधाई दी और कहा कि कार्य अनुभव के लिहाज से यूपी काडर देश का सर्वश्रेष्ठ काडर है। उन्होंने कहा कि नवीनतम टेक्नोलॉजी से लैस यूपी पुलिस देश का सबसे बड़ा पुलिस बल है। उन्होंने कहा कि आज इंटरनेट व सोशल मीडिया होने के कारण चीजें पल भर में वायरल हो जाती हैं और अपराध के तरीके में बदलाव आया है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए उन्हें नवीनतम टेक्नोलॉजी को लेकर अपग्रेड रहना होगा। 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National