अलीगढ़ : अस्पताल में बच्चे का उपचार कराने आए तीमारदारों ने स्टाफ के साथ की मारपीट

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

अलीगढ़ : अस्पताल में बच्चे का उपचार कराने आए तीमारदारों ने स्टाफ के साथ की मारपीट

up


उत्तर प्रदेश में अलीगढ़ के मोहनलाल गौतम महिला जिला अस्पताल में 14 नवंबर की देर रात बच्चे का उपचार कराने आए तीमारदारों ने स्टाफ के साथ मारपीट की। गार्ड को दूसरी मंजिल से नीचे फेंकने का प्रयास किया। पुलिस के पहुंचते ही आरोपी वहां से भाग गए। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना बन्ना देवी अंतर्गत मोहनलाल गौतम महिला जिला अस्पताल में देर रात तीमारदार एक बच्चे को लेकर पहुंचे। वहां पर उपचार कराने की जिद पर अड़ गए। वहां मौजूद गार्ड ने बच्चे को सामने मलखान सिंह जिला अस्पताल में उपचार कराने की सलाह दी। जिस पर तीमारदार भड़क गए और अन्य लोगों को भी वहां बुला लिया। 
बच्चे को उपचार कराने आए तीमारदार और अन्य ने गार्ड के साथ मारपीट की और उसे दूसरी मंजिल की ओर खींच कर ले गए। दूसरी मंजिल से गार्ड को नीचे फेंकने का प्रयास किया। गार्ड को बचाने पहुंची महिला स्टाफ को भी लोगों ने धक्का मार दिया। बताया जा रहा है कि लोगों ने अस्पताल परिसर में फायरिंग भी की। 
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अस्पताल परिसर में पहुंची। वहां पर पुलिस को आता देख मारपीट करने वाले आरोपी वहां से भाग गए। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई।
क्षेत्राधिकारी नगर द्वितीय ने बताया कि मामले में गार्ड नरेंद्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मुख्य अभियुक्त दिशांशु और सह अभियुक्त आयुष को असलाह समेत गिरफ्तार कर लिया गया है।
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National