गाजियाबाद : मूत्र मिलाकर रोटियां बनाने वाली नौकरानी का हैरान करने वाला कबूलनामा; तो ये थी वजह
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक नौकरानी की गंदी हरकत देश भर में चर्चित है। पुलिस की पूछताछ में नौकरानी ने मूत्र से आटा गूंथकर रोटियां बनाने की वजह का जो खुलासा किया है उससे पुलिस के अफसर भी हैरान हैं। गाजियाबाद के थाना क्रासिंग रिपब्लिक इलाके में एक कारोबारी के घर पिछले आठ से साल से घरेलू सहायिका के तौर पर काम करने वाली रीना को पुलिस ने मूत्र मिलाकर रोटियां बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
नौकरानी ने बताई वजह
रीना से जब पुलिस ने उसकी इस हरकत के पीछे की वजह पूछी तो उसने पहले आरोपों से इनकार कर दिया। जब पुलिस ने उसे सीसीटीवी फुटेज दिखाया तब उसने कबूल कर लिया कि वह ऐसा पिछले चार महीने से कर रही थी। रीना ने बताया कि परिवार बात-बात पर उसे डांटता था। इतना ही नहीं उसके काम में भो नुख्स निकाला जाता था। इससे वह अपमानित महसूस करती थी। अपने अपमान का बदला लेने के लिए वह पिछले चार महीने से खाने में मूत्र मिलाना शुरू किया था।
रीना ने बताया कि मूत्र मिलाकर बनायी गई रोटियां जब परिवार को परोसती थी और वे उसे खाते थे तो उसके अपमान का बदला पूरा होता था। जिससे उसे बहुत ही सुकून मिलता था और लगता था कि उसका बदला पूरा हो गया। उसके इस खुलासे से पुलिस के अफसर भी हैरान हैं। आरोपी रीना यूपी के बुलंदशहर जिले के खुर्जा के मीरपुर की रहने वाली है।