उत्तर प्रदेश : भाजपा नेता का घिनौना सच; पीड़िता बोली- अगर निकाह नहीं करना था तो तलाक क्यों करवाया

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

उत्तर प्रदेश : भाजपा नेता का घिनौना सच; पीड़िता बोली- अगर निकाह नहीं करना था तो तलाक क्यों करवाया

up


उत्तर प्रदेश में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अनीस अंसारी की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। ऑडियो रिकार्डिंग वायरल होने के बाद उन्होंने खुद ही पद छोड़ने की इच्छा जाहिर की थी। महानगर अध्यक्ष अधीर सक्सेना ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया। 
शनिवार को महिला अपने बच्चों के साथ एसएसपी दफ्तर पहुंच गई। उसने अनीस पर शादी का झांसा देकर पति से तलाक कराने और अवैध संबंध बनाने का आरोप लगाया। अनीस और महिला की बातचीत की कई ऑडियो रिकॉर्डिंग वायरल होने से सियासी हलके में खलबली मची है।
शनिवार को महिला नेता अपने दो बच्चों को लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची। एसएसपी नहीं मिले तो वह स्टाफ को शिकायत देकर लौट आई। उसने अनीस अंसारी पर गंभीर आरोप लगाए। महिला ने बताया कि अनीस अंसारी के हाथ से लिखे कागजात समेत कई ऐसे सबूत उसके पास आज भी सुरक्षित हैं, जिनके जरिये वह साबित कर सकती है कि वह उसे लंबे समय से पत्नी की तरह रख रहे थे। 
वह उसे बुर्का पहनाकर लखनऊ के होटल में ले जाते थे। वहां स्थायी रूप से पत्नी की आईडी लगा रखी थी। वह कई-कई दिन तक होटल में रहते थे। इससे पहले अनीस उसके घर आकर पति को बता देते थे कि पार्टी की मीटिंग के काम से लखनऊ जा रहे हैं। 
महिला का कहना है कि अनीस अंसारी ने उससे कहा कि पति से तलाक ले लो तो वह उसके साथ निकाह कर लेंगे। वह कम पढ़ी-लिखी है तो भी उसने यह बात लिखवाकर अनीस से दस्तखत करवा लिए। यह कागज उसके पास है। जब उसने पति को तलाक दे दिया तो अनीस ने निकाह से इन्कार कर दिया। 
पति के छोड़ने के बाद वह किराये पर रह रही है, दो बच्चों को पालना मुश्किल हो रहा है।  महिला का कहना है कीअनीस अंसारी ने उस पर जो मुकदमे कराए हैं उनकी जांच करा ली जाए, उसका दोष मिले तो वह सजा भुगतने को तैयार है। अनीस ने उसका मोबाइल फोन छीनकर सारे साक्ष्य मिटा दिए पर कॉल रिकार्डिंग बच गईं जिन्हें वह एआई तकनीक बता रहे हैं।
महिला ने बताया कि उसका पति कारचोबी का काम करता था। कम उम्र में ही उसकी शादी और बच्चे हो गए। अब भी उसकी उम्र 25 साल हो सकी है जबकि अनीस अंसारी उसके पिता की उम्र के हैं। अनीस ने उसकी काफी मदद भी की। उसे संगठन में पद दिया और जरूरत पर खर्च करने को रुपये भी दिए। पति को लगता था कि उसे पार्टी में काम करने पर वेतन मिल रहा है। अब उसकी समझ में आया है कि अनीस ने केवल उसका इस्तेमाल किया।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National