'पति की हत्या करके आई हूं साहब', 7 साल के बेटे को लेकर थाने पहुंची महिला
K9Media
उत्तर प्रदेश :जालौन के उरई थाना क्षेत्र में पति की शराब की लत से परेशान पत्नी ने कुल्हाड़ी से हमला करके उसकी हत्या कर डाली. उस समय उसका सात साल का बेटा भी वहीं मौजूद था. फिर बेटे को थाने लेकर थाने पहुंची और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस ने महिला को तुरंत हिरासत में ले लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |
उत्तर प्रदेश के जालौन में महिला ने सात साल के बेटे के सामने पति पर कुल्हाड़ी से हमला करके हत्या कर डाली. हत्या के बाद वह बेटे को लेकर थाने पहुंची और पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया. पुलिस जैसे ही महिला को लेकर उसके घर पहुंची तो कमरे में खून से लथपथ पति का शव पड़ा हुआ था. यह नजारा देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए.
न्यूज एजेंसी के मुताबिक मामला उरई थाना क्षेत्र के उमरार खेड़ा गांव का है. पुलिस ने महिला को तुरंत हिरासत में ले लिया. वहीं, शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान संदीप उर्फ कल्लू के रूप में हुई है. उसकी पत्नी संध्या ने कुल्हाड़ी से हमला करके उसकी हत्या कर दी.
पुलिस को संध्या ने बताया कि संदीप को शराब पीने की बुरी लत थी. उसकी इसी आदत के कारण घर में रोज झगड़े होते थे. वह शराब पीकर उसे और उससे मारपीट करने लगा. फिर लड़ झगड़ कर सो गया. संध्या ने बताया कि उसे संदीप पर इतना गुस्सा आ रहा था कि उसने कुल्हाड़ी से उसे काट डाला. जिस समय उसने पति की हत्या की. उस समय उसका सात साल का बेटा भी वहीं था.