उत्तर प्रदेश : जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुआ हंगामा; भीड़ ने किया पुलिस पर किया पथराव

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

उत्तर प्रदेश : जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुआ हंगामा; भीड़ ने किया पुलिस पर किया पथराव

up


उत्तर प्रदेश के संभल की जामा मस्जिद में आज फिर सर्वे किया जाना था, इससे पहले माहौल बिगड़ गया. यहां लोगों ने पुलिस बल पर पथराव करना शुरू कर दिया. जबकि पहले से भारी पुलिस बल तैनात था और बैरिकेडिंग भी की गई थी. यहां सुबह से ही भीड़ इकट्ठी हो गई और हंगामा करना शुरू कर दिया. देखते ही देखते पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया.
रविवार सुबह 5:00 से ही जामा मस्जिद के आसपास बैरीकेड़िंग कर भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया था. इसके साथ ही संभल शहर में भी बड़े पैमाने पर पुलिस की तैनात की गई थी. जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी सुबह 6:00 बजे संभल कोतवाली पहुंच गए थे. सर्वे टीम जामा मस्जिद के निकट तक पहुंच गई कुछ ही देर में सर्वे शुरू होने जा रहा था, लेकिन लोगों की भीड़ ने बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया.
मंगलवार को संभल जनपद के सीनियर सिविल जज ने हिंदू पक्ष का वाद सुनवाई के लिए स्वीकार किया था. जिसमें जामा मस्जिद के हिंदू हरिहर मंदिर होने का दावा किया गया है. इस दावे के बाद ही अदालत में जमा मस्जिद में सर्वे के आदेश दिए थे. मंगलवार की रात को ही टीम ने पहले चरण का सर्वे जामा मस्जिद में पहुंचकर किया था.
मामले में याचिकाकर्ता सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने कोर्ट में याचिका दायर की थी. उन्होंने दावा किया था कि हरिहर मंदिर को बाबर ने साल 1529 में तोड़कर यहां मस्जिद बनवाई थी. उन्होंने कहा था कि संभल का हरिहर मंदिर हमारी आस्था का केंद्र है. हमारी धार्मिक मान्यताओं के अनुसार यहां पर दशावतार में से कल्कि का अवतार यहां से होना है. बाबर ने 1529 में मंदिर को तोड़कर मस्जिद में बदलने की कोशिश की थी. उन्होंने दावा किया था कि वहां पर बहुत सारे निशान और संकेत हैं जो हिन्दू मंदिर के हैं. इन सारी बातों को ध्यान रखते हुए अदालत ने सर्वे का आदेश जारी किया है.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National