आगरा : शादी में बारातियों को ठंडा खाना परोसने पर मचा बवाल; मारपीट में दूल्हे की बहन का सिर फोड़ा

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

आगरा : शादी में बारातियों को ठंडा खाना परोसने पर मचा बवाल; मारपीट में दूल्हे की बहन का सिर फोड़ा

up


आगरा में दावत में बारातियों को ठंडी रोटी परोसने पर बवाल मच गया। घरातियों और बारातियों में लाठी-डंडो  से मारपीट शुरू हो गई। इस मारपीट में दूल्हे की बहन के सिर में चोट आ गईं। वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गई। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस रात दोनों पक्षों के लोगों को पकड़कर थाने ले आई। पुलिस ने जब झगड़े की वजह पूछी तो हैरान रह गए।
ताजमहल के पीछे कछपुरा नई आबादी (अब्बास नगर) में गुरुवार रात अंसार के घर बारात आई थी। निकाह में रिश्तेदार और पड़ोसी भी आए थे। निकाह रिश्तेदारी में हो रहा था। परिजनों ने बताया कि अंसार बारातियों को खाना परोस रहा था। बारात में शामिल अंसार की बुआ के लड़के सलमान, दानिश, मुस्तफा खाना खा रहे थे। अंसार ने सलमान को रोटी परोसी तो उसने रोटी ठंडी होने की बात कहकर गाली-गलौज कर दी और टेबिल में लात मारकर खड़ा हो गया। इस बात पर बवाल मच गया।
अंसार ने बताया कि जब इसका विरोध किया तो सलमान ने मारपीट शुरू कर दी। दानिश और मुस्तफा भी आ गए। लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे। शादी समारोह में बवाल मच गया। लोग बीच-बचाव करने लगे। इतने में दूल्हे की बहन साहिबा बीच बचाव में आ गई। बवालियों ने साहिबा के सिर में लाठी मारकर सिर फोड़ दिया। वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी।
मौके पर जब पुलिस पहुंची तो साहिबा घायल थी, उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। बवालियों को पकड़कर पुलिस थाने ले आई। थाना प्रभारी ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। ठंडी रोटी को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। आरोपियों के खिलाफ शांतिभंग में कार्रवाई की गई है।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National