अलीगढ : खेत के चारो तरफ लगे थे करंट के तार; चपेट में आने से मासूम की मौत

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

अलीगढ : खेत के चारो तरफ लगे थे करंट के तार; चपेट में आने से मासूम की मौत

aligarh


उत्तर प्रदेश में अतरौली तहसील के पालीमुकीमपुर थाना क्षेत्र के गांव कल्याणपुर खेड़ा में खेत के चारो तरफ  जंगली जानवरों को रोकने के लिए लगाए गए करंट वाले तारों के चपेट में आने से मासूम की मौत हो गई। इससे परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के चाचा की आगामी 2 दिसंबर को शादी होनी थी। शादी वाले घर में खुशियां मातम में बदल गईं।
गांव कलियानपुर खेड़ा निवासी शांति देवी के पति दौली राम जाटव की मृत्यु हो चुकी है। वह अपने दो बेटों मोहित और चंद्रजीत के साथ दिल्ली में रहकर मजदूरी करती हैं। 2 दिसंबर को शांति देवी के परिवार के रिश्ते के देवर की शादी है। इसी के चलते 11वर्षीय चंद्रजीत 26 नवंबर को दिल्ली से गांव आ गया था। 
29 नवंबर सुबह करीब सात बजे चंद्रजीत खेत में शौच करने गया था। गांव के ही एक व्यक्ति के खेतों पर जानवरों की रोकथाम के लिए लगाए गए तारों में करंट आ रहा था। करंट के तारों की चपेट में आने से बालक की मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। ग्रामीणों का कहना है कि अवैध रूप से एक सबमर्सिबल पर जा रही विद्युत सप्लाई से तार डालकर मेंड़ पर लगे तारों में करंट छोड़ा गया था, इससे यह हादसा हुआ है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National