आईआईटीयन बाबा ने अपने मां-बाप को बताया शैतान; घर को बताया टॉर्चर-चैम्बर
महाकुंभ मेले में सामने आए आईआईटीयन बाबा अभय सिंह एक बार फिर चर्चा में आए है। आईआईटी मुंबई से एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग करने वाले बाबा के संन्यास की वजह जानने के लिए हर कोई उत्सुक है। हर कोई जानना चाहता है कि बाबा ने सन्यास क्यों लिया ? दूसरी तरफ बाबा ने अपने परिवार और पिता के खिलाफ हैरान करने वाला बयान देकर सबको हैरान कर दिया है। आईआईटीयन बाबा ने अपने मां-बाप को शैतान कीउपाधि दी है। उन्होंने कहा कि अपने पिता का विनाश निश्चित कर आया हूं।
आईआईटीयन बाबा अभय सिंह से परिवार और घर जाने के बारे में पूछा गया। उन्होंने कहा कि उनका (पिता कर्ण सिंह) का विनाश निश्चित करके आया हूं। पिता के लिए टाइम लाइन बनाकर रखी है, उनके कर्म ही बहुत खराब है। वे रिश्ते के चक्कर में मेन्युप्लेट कर रहे थे। भगवान राम को भी कर्म निभाना पड़ा था। पिता कर्ण सिंह के घर बुलाने पर कहा कि कौन से घर बुला रहे सब जानता हूं।
आईआईटीयन बाबा अभय सिंह ने बताया कि जब वे चौथी-पांचवी क्लास में थे, तब फिनाइल पी गए थे। जिसका करना उन्होंने बताया कि उन्हें घर से दूर जाना था, उनका घर टॉर्चर चैंबर था और जब शैतान के रूप में मां-बाप मिले तो कैसा लगेगा। उन्होंने प्यार के लिए कहा कि जिस दिन प्रेम खत्म हो जाएगा उस दिन संसार खत्म हो जाएगा।
हाल ही में आईआईटी वाले बाबा ने एक इंटाग्राम लाइव सेशन किया था। जिसमे बाबा ने कहा कि अखाड़े के कुछ लोगों ने नाराज होकर निकाल दिया। वहां पर दशकों से पुरानी सोच के साथ लोग जी रहे है। वो अपने सिस्टम से ही चलते हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपना या किसी और का अखाड़ा बनाने नहीं आया हूं। मुझे धर्म की स्थापना करनी है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अब वह महाकुंभ में छोटी सी जगह में रह रहे हैं।