महाकुंभ के संगम में CM योगी ने कैबिनेट संग लगाई आस्था की डुबकी

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

महाकुंभ के संगम में CM योगी ने कैबिनेट संग लगाई आस्था की डुबकी

up


उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ ने आज अपने कैबिनेट मंत्रियों के साथ आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें CM योगी और उनके कैबिनेट के मंत्री गंगा में स्नान करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि CM योगी के ऊपर उनके मंत्री गंगा जल की बौछार कर रहे हैं और हंसी-ठहाके का माहौल भी बना हुआ हैं।


CM योगी ने महाकुंभ में आए सभी श्रद्धालुओं का स्वागत करते हुए कहा कि आज ये पहला मौका है जब पूरा मंत्रिमंडल महाकुंभ में मौजूद है। बैठक में राज्य की विकास योजनाओं और प्रयागराज से जुड़े मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।
मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद CM योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया कि यूपी के सात जिलों को मिलाकर एक नया धार्मिक सर्किट बनाया जाएगा। इस सर्किट में प्रयागराज, काशी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, मिर्जापुर और भदोही जिले शामिल होंगे।


बैठक के बाद योगी और उनके 54 मंत्री अरैल घाट से संगम के लिए रवाना हुए। रास्ते में योगी ने साइबेरियन पक्षियों और मछलियों को नमकीन खिलाया, फिर संगम में मंत्रिमंडल के साथ स्नान किया। वहीं, सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस बैठक पर तंज कसते हुए कहा कि कुंभ के पवित्र स्थान पर राजनीतिक कार्यक्रम और फैसले नहीं किए जाने चाहिए थे।


योगी सरकार ने धार्मिक क्षेत्र के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जिसमें प्रयागराज, वाराणसी और अन्य जिलों का समावेश किया गया है। साथ ही, यूपी के कई जिलों में सड़क, रेलवे और मेडिकल परियोजनाओं की घोषणा की गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National