उत्तर प्रदेश : मथुरा में हुई दुल्हन की अनोखी विदाई; कार से नहीं हेलीकाप्टर में विदा हुई दुल्हन

  1. Home
  2. UTTAR PRADESH

उत्तर प्रदेश : मथुरा में हुई दुल्हन की अनोखी विदाई; कार से नहीं हेलीकाप्टर में विदा हुई दुल्हन

up


उत्तर प्रदेश के मथुरा में तो दूल्हे ने कमाल ही कर दिया. वह अपनी दुल्हन को विदाई के समय कार से नहीं बल्कि हेलीकॉप्टर में बैठाकर ले गया. दुल्हन को किसी महारानी जैसा फील कराया. पहली बार गांव में उतरे हेलीकॉप्टर को देखने के लिए सैकड़ों गांववालों की भीड़ उमड़ पड़ी.
मथुरा में मांट इलाके के पानीगांव से अपनी नई नवेली दुल्हन को विदा कराने एक दूल्हा पहली बार हैलीकॉप्टर से अपनी ससुराल पहुंचा. गांव में पहली बार उतरे हेलीकॉप्टर और बेटी की विदाई को देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. बिन बाप की बेटी की हेलीकॉप्टर से विदाई इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. वहीं हेलीकॉप्टर से हो रही विदाई को लेकर भी दुल्हन भी खुश नजर आई.
पानीगांव के स्वर्गीय हरवीर सिंह की बेटी करिश्मा नर्सिंग की छात्रा है. जिसकी वृंदावन पानीगांव रोड पर स्थित प्रेम गार्डन मैरीज होम में धूमधाम से पूरे रीती रिवाज के साथ शादी हुई. शादी के बाद करिश्मा के विदा होने का समय आया तो हेलीकॉप्टर आया. गांव में पहली बार उतरे हेलीकॉप्टर को देखने के लिए क्या बच्चे क्या बूढ़े क्या महिला सभी का हुजूम उमड़ पड़ा. वहीं, दुल्हन के जोड़े में सजी करिश्मा भी पहली बार  हेलीकॉप्टर में बैठने और विदाई को लेकर काफी खुश थी.
हर लड़की का ख्बाव होता है कि शादी के बाद उसे वही खुशी मिले जो उसे अपने माता पिता से मिली है. उसकी शादी ऐसी हो जिस के हरपल को वो सारी उम्र अपनी यादों में कैद कर सके, लेकिन बाप का सर से उठ चुके साए के बाद भी मां और मामा ने करिश्मा के विवाह को ऐसा यादगार बना दिया कि करिश्मा की शादी लंबे समय तक लोगों के बीच यादगार बनी रहेगी. फिलहाल नई नवेली दुल्हन करिश्मा अपने पति राजीव कुमार जो कि फायर सर्विस में तैनात है के साथ हैलीकॉप्टर से मथुरा स्थित नगला भरऊ अपनी ससुराल के लिए रवाना हो चुकी है. शादी समारोह में लड़की के मामा ने अपनी अहम भूमिका निभाकर एक अहम भूमिका अदा की है.

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National