#उत्तर #भारत का #सबसे #बड़ा #खूंखार #डॉन #LawrenceBishnoi #लॉरेंस #बिश्नोई #अजमेर #जेल से #दिल्ली लाया गया!

  1. Home
  2. NATIONAL

#उत्तर #भारत का #सबसे #बड़ा #खूंखार #डॉन #LawrenceBishnoi #लॉरेंस #बिश्नोई #अजमेर #जेल से #दिल्ली लाया गया!

#उत्तर #भारत का #सबसे #बड़ा #खूंखार #डॉन #LawrenceBishnoi #लॉरेंस #बिश्नोई #अजमेर #जेल से #दिल्ली लाया गया!


दिल्ली स्थित छत्रसाल स्टेडियम में 4 मई की रात को हुए युवा पहलवान सागर धनखड़ हत्याकांड में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे हर रोज कुछ न कुछ एक नया रास्ता या सुराग निकलकर सामने आ जा रहा है और जो दिन-ब-दिन सागर पहलवान हत्याकांड की सुलझती हुई गुत्थी की गांठों को निरंतर लंबा कहिए या फिर टाइट करता जा रहा है. इस मामले की जांच में जुटी दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच को अब तक जो कुछ मिला है, उसे पड़ताल के नजरिए से दिल्ली पुलिस कानूनी नजरिए से काफी मुनाफे का मानकर चल रही है. इसी बीच खबर आ रही है कि दिल्ली पुलिस एक टीम (दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल दक्षिणी रेंज की टीम) ने राजस्थान, पंजाब, हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई को भी कब्जे में (ट्रांजिट रिमांड पर) लिया है।
उसे बाकायदा अदालत की मंजूरी के बाद राजस्थान की अजमेर जेल से निकालकर दिल्ली लाया गया है. पुलिस को अंदेशा है कि शायद छत्रसाल स्टेडियम हत्याकांड के कुछ तार इस गैंगस्टर से भी जुड़े मिल सकें.
ऐसे में सवाल ये पैदा होना लाजिमी है कि छत्रसाल स्टेडियम हत्याकांड या फिर दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में मौजूद उस कांड के मुख्य आरोपी ओलंपियन सुशील पहलवान पहलवान से भला अन्य राज्यों के किसी इतने खूंखार गैंगस्टर का क्या ताल्लुक या वास्ता हो सकता है? दिल्ली पुलिस (स्पेशल सेल) सूत्रों के मुताबिक, दरअसल छत्रसाल स्टेडियम में 4 मई की रात को हुए सागर पहलवान हत्याकांड में सिर्फ बात एक कत्ल तक ही अब सीमित नहीं रही है. इस हत्याकांड की जड़ें सिंडिकेट क्राइम (सुनियोजित अपराध/अपराधों) तक पहुंची हुई नजर आ रही हैं. मतलब जिस रात सागर धनखड़ पहलवान का छत्रसाल स्टेडियम में कत्ल हुआ, उस रात से पहले भी स्टेडियम के अंदर राष्ट्रीय राजधानी के अलावा अन्य कई राज्यों के खूंखार बदमाशों का मेला कथित रूप से लगते रहने की खबरें छनकर सामने आनी शुरू हुई हैं. इन तथ्यों का भांडा तो तब फूटा जब सागर धनखड़ पहलवान की हत्या स्टेडियम के पार्किंग परिसर में कर डाली गई.”
ऐसे आया सागर हत्याकांड में लॉरेंस का नाम
सागर पहलवान के कत्ल की जांच के दौरान ही हरियाणा के कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी और उसके भांजे सोनू महाल का नाम सामने आया. सोनू महाल तो घटना के दौरान खुद भी सुशील पहलवान और उसके साथियों के हमले में घायल हो चुका था. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल सूत्रों के मुताबिक, सोनू महाल की उस घटना में मौजूदगी ने जांच की दिशा बदल दी. पुलिस का शक पक्का हो गया कि सागर हत्याकांड सिर्फ कत्ल नहीं, बल्कि गैंगस्टर्स के बीच चल रही प्रतिद्विंदता का नतीजा भी हो सकता है. शुरुआत से ही काला जठेड़ी का नाम भी सागर पहलवान हत्याकांड में लगातार आ रहा था. उसके देश से बाहर (मलेशिया या दुबई) छिपे होने की अपुष्ट खबरें लगातार भारतीय एजेंसियों को मिल रही थीं. इसी पूछताछ के दौरान एक जगह पर गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई का नाम निकलकर सामने आया. ऐसे में उससे पूछताछ करना भी जरूरी था. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच के पास लॉरेंस विश्नोई को लेकर कमोबेश मौजूद जानकारियां एक सी ही मिलती-जुलती मौजूद हैं.
गैंगस्टर के गुनाहों की पहली कहानी
लॉरेंस विश्नोई की क्राइम कुंडली खंगालने पर तमाम सनसनीखेज जानकारियों में सबसे हैरान कर देने वाली सूचना थी कि कुछ साल पहले इसी लॉरेंस विश्नोई ने सुपर स्टार और काले हिरन के शिकार के मामले में फंसे सलमान खान को कत्ल करने की खुली चुनौती दे डाली थी. मीडिया खबरों के मुताबिक सुना तो ये भी गया कि लॉरेंस विश्नोई सलमान को निपटाने के लिए मुंबई तक गया था. मौका हाथ नहीं लगा, लिहाजा इरादों को अंजाम दिए बिना ही खाली हाथ वापस लौट आया. कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस विश्नोई अवोहर (पंजाब) का मूल निवासी बताया जाता है. कॉलेज की राजनीति में हुई हार के बाद हत्या की कोशिश और गोली चलाने का पहला मुकदमा लॉरेंस विश्नोई के ऊपर चंडीगढ़ के सेक्टर 11 में हुई गोलीबारी में दर्ज हुआ था. ये बात है फरवरी 2011 की. उन दिनों लॉरेंस विश्नोई चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का छात्र था. उसके बाद कत्ल, हत्या की कोशिश, जबरन वसूली, जान से मारने की धमकी, गैंगस्टर एक्ट के तहत लॉरेंस पर एक के बाद एक 50 से भी ज्यादा मुकदमे लिखे जाते गए. लॉरेंस विश्नोई के पिता पंजाब पुलिस के पूर्व कर्मचारी रहे हैं.
लाखों खर्च डाले बुलेट प्रूफ जैकेट-हथियारों पर
ये अलग बात है कि कालांतर में उन तमाम मुकदमों में से अधिकांश में वो बरी होता रहा. 17 जनवरी 2015 को जब पंजाब की खरड़ पुलिस लॉरेंस को पकड़कर कोर्ट में पेशी के लिए ले जा रही थी, तो वो पुलिस कस्टडी से फरार हो गया. फरार इसलिए हुआ था ताकि वो साल 2014 में हुए दोनों ममेरे भाइयों के कत्ल का हिसाब बराबर कर सके. लॉरेंस को अपने दोनों ममेरे भाइयों के कत्ल में कुख्यात गैंगस्टर्स रम्मी मशाना और उन दिनों हरियाणा की जेल में कैद बठिंडा निवासी हरगोबिंद सिंह को कत्ल करना था. पंजाब पुलिस की कस्टडी से भागकर लॉरेंस नेपाल गया. नेपाल में उसने 50-60 लाख रुपए खर्च करके बुलेट प्रूफ जैकेट, स्वचालित घातक विदेशी हथियार खरीदे. ममेरे भाइयों के कातिलों को वो कत्ल पाने से पहले ही 4 मार्च 2015 को फाजिलका (पंजाब) पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इसके बाद लॉरेंस विश्नोई का सिक्का पंजाब की जेल में खुलकर चलने लगा. मोबाइल सिम कार्ड, मोबाइल फोन से लेकर हर सुविधा वो जेल के भीतर लेने लगा. इंटरनेशनल मोबाइल सिम कार्ड तक उसके पास जेल में ही पहुंच गए. फरीदकोट (पंजाब) की जेल में बंद रहते हुए ही उसने मार्च 2017 में जोधपुर (राजस्थान) के एक डॉक्टर को 50 लाख रुपए रंगदारी देने की धमकी भेज दी.
जेल से ही डॉक्टर की कार फुंकवा डाली
धमकी की झलक का छोटा शो दिखाने को लॉरेंस विश्नोई ने जेल में बैठे-बैठे ही डॉक्टर की कार में आग लगवा दी. उसके बाद उसने डॉक्टर और राजस्थान के एक ट्रैवलर से 50 लाख रुपए की रंगदारी रकम वसूल ली. कुछ दिन जोधपुर जेल में भी वो बंद रहा. वहां उसके उत्पात से बेहाल जेल प्रशासन ने उसका ट्रांसफर अजमेर की घूघरा घाटी में स्थित हाई सिक्योरिटी जेल में कर दिया. अजमेर जेल में पहुंचते ही वो राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर आनंदपाल सिंह (आनंदपाल सिंह कुछ साल पहले राजस्थान पुलिस के साथ मुठभेड़ में मारा गया) के संपर्क में पहुंच गया. कहा तो ये भी जाता है कि 27 अगस्त 2017 को आनंदपाल सिंह के धुर-विरोधी रहे सीकर के पूर्व सरपंच सरदार राव को भी लॉरेंस विश्नोई ने ही अपने शार्प-शूटर्स रविंदर काली से भुनवा डाला था. इसके कुछ दिन बाद ही यानी 17 सितंबर 2017 को लॉरेंस के इशारे पर उसके वफादार शूटर हरेंद्र जाट और रविंदर काली ने जोधपुर के मशहूर व्यवसायी वासुदेव इसरानी को निपटा दिया. फिलहाल उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें तो अब ऐसे खूंखार लॉरेंस विश्नोई को लेकर दिल्ली पुलिस घूम रही है. दिल्ली पुलिस जानना चाहती है कि आखिर छत्रसाल स्टेडियम में 4 मई की रात हुए सागर पहलवान हत्याकांड के तार क्या लारेंस विश्नोई, काला जठेड़ी से भी जुड़े मिल सकते हैं?

#उत्तर #भारत का #सबसे #बड़ा #खूंखार #डॉन #LawrenceBishnoi #लॉरेंस #बिश्नोई #अजमेर #जेल से #दिल्ली लाया गया!

Around The Web

Uttar Pradesh

National