देश के 5 राज्यों में पानी का करता है बंटवारा हथिनी कुंड बैराज अब नहीं है सुरक्षित

  1. Home
  2. HARYANA

देश के 5 राज्यों में पानी का करता है बंटवारा हथिनी कुंड बैराज अब नहीं है सुरक्षित

देश के 5 राज्यों में पानी का करता है बंटवारा हथिनी कुंड बैराज अब नहीं है सुरक्षित


हरियाणा |  देश के 5 राज्यों में पानी का बंटवारा करने वाला हथिनी कुंड बैराज सुरक्षित नहीं दिख रहा। बैराज का रिवर बेड 14 मीटर नीचे चले जाने से खतरा होने लगा है। अगर सरकार व विभाग की ओर से जल्दी ही कोई ठोस कदम नहीं उठाए तो आने वाले समय में भारी नुकसान हो सकता है। 
हरियाणा हिमाचल और उत्तराखंड की सीमा पर स्थित पांच राज्यों को पानी पहुंचाने वाला यमुनानगर के हथिनी कुंड बैराज का शुभारंभ तत्कालीन मुख्यमंत्री चौधरी बंसीलाल द्वारा 1999 में किया गया था रिकॉर्ड 3 साल में तैयार इस बैराज का रिवर बेड लेवल 14 मीटर नीचे चला गया है। अधिकारियों की माने तो अगर यह 4 मीटर और नीचे चला जाता है तो बैराज के अस्तित्व पर खतरा पैदा हो जाएगा। हथिनी कुंड बैराज जब बनकर तैयार हुआ था तब उसका रिवर बेड 329 मीटर था जो कि अब 315 मीटर रह गया है। सुपरिटेंडेंट इंजीनियर आर एस मित्तल ने जानकारी देते हुए बताया कि 2010 में आई बाढ़ के कारण बैराज को अधिक क्षति पहुंची जिस कारण रिवर बेड लेवल निरंतर कम होने लगा । उन्होंने बताया कि रिवर बेड के 4 मीटर ओर नीचे चले जाने से हालात काफी खराब हो जाएंगे। 
 2016 से ही बैराज को बचाने के प्रयास शुरू कर दिए थे। उन्होंने इसकी जानकारी सेंट्रल वाटर कमीशन को भेज दी थी सेंट्रल वाटर कमीशन ने पुणे स्थित अपने अधिकारियों को इसकी जानकारी दी क्योंकि हथिनी कुंड बैराज का निर्माण सेंट्रल वाटर कमीशन की पुणे शाखा द्वारा ही किया गया था। उन्होंने बताया कि सेंट्रल वाटर कमीशन की रिपोर्ट उन्हें मिल गई है। अब इस समस्या का एकमात्र समाधान यह है कि बैराज के 550 मीटर नीचे समर्सिबल वियर होल बनाया जाएगा । जिसका कार्य आने वाले मानसून सीजन के बाद शुरू कर दिया जाएगा और आगामी वर्ष मानसून सीजन से पहले निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। 
 बैराज का रिवर बेड इतनी तेजी से नीचे आने के कारणों के बारे में आर एस मित्तल का कहना है कि जब यमुना में पानी आता है तो उसकी स्पीड बहुत ज्यादा होती है। उसमें बड़े-बड़े पत्थर बह कर आते हैं। वह रिवर बेड को नुकसान पहुंचाते हैं। इसी तरह 2010 व 2019 में हेवी फ्लड आने से बैराज की सुरक्षा में लगाए गए बड़े-बड़े ब्लॉक बह गए थे। जिससे बैराज को नुकसान हुआ है।

Around The Web

Uttar Pradesh

National