हरियाणा के 34 सरकारी स्कूलों की पहली क्लास में एक भी एडमिशन नहीं, क्या है वजह?

  1. Home
  2. HARYANA

हरियाणा के 34 सरकारी स्कूलों की पहली क्लास में एक भी एडमिशन नहीं, क्या है वजह?

हरियाणा के 34 सरकारी स्कूलों की पहली क्लास में एक भी एडमिशन नहीं, क्या है वजह?


भिवानी: हरियाणा सरकार प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर सरकारी स्कूलों को बेहतर बनाने की कोशिश कर रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा बच्चे सरकारी स्कूलों में दाखिला लेकर कम पैसों में अच्छी शिक्षा हासिल कर सकें. इस बीच हरियाणा सरकार की इस मुहिम को गहरा झटका लगा है. दरअसल, भिवानी जिले के ऐसे 34 प्राइमरी स्कूल (34 government school) हैं, जहां तमाम कोशिशों के बाद भी पहली कक्षा में एक भी बच्चे का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया है.

बता दें कि पहली कक्षा में दाखिला लेने के लिए एसएलसी की जरूरत नहीं पड़ती है, लेकिन इसके बाद भी अभिभावक प्राइमरी स्कूलों में बच्चों का दाखिला कराने में रुची नहीं दिखा रहे हैं. जबकि पिछले साल किसी प्राइमरी स्कूल में 100 बच्चों से ऊपर तो किसी प्राइमरी स्कूल में 50 बच्चों का रजिस्ट्रेशन हुआ था.

पहली कक्षा में बच्चों के दाखिला रजिस्ट्रेशन जीरो होने की वजह से इन 34 स्कूल मुखियाओं से जवाब तलब किया गया है. दूसरी तरफ जिले में अनेक स्कूल ऐसे है, जहां पर अन्य वर्षो की अपेक्षा इस बार पहली क्लास में सबसे ज्यादा बच्चे पंजीकृत हुए हैं.

Around The Web

Uttar Pradesh

National