बरेली : केजरीवाल को धमकी देने वाला अंकित गोयल हो रहा बेकाबू, बदले की आग में कर रहा वारदाते

  1. Home
  2. Breaking news

बरेली : केजरीवाल को धमकी देने वाला अंकित गोयल हो रहा बेकाबू, बदले की आग में कर रहा वारदाते

baraily


दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को धमकी देकर चर्चा में आया बैंक प्रबंधक अंकित गोयल आग लगाकर  फरार हो गया है। उसने जीएम दफ्तर में आग लगाने से पहले पत्नी की कार फूंक दी थी। इससे ट्यूलिप ग्रेस टावर में बड़ा अग्निकांड होने से बच गया। अंकित की हरकतों से टावर के लोग सहमे हैं, उन्होंने प्रेमनगर पुलिस से सुरक्षा की मांग की है। वहीं, सीडीओ दफ्तर में आगजनी की कोशिश के मामले में अंकित के खिलाफ एक एफआईआर दर्ज कराई गई है।
बरेली में बैंक ऑफ बड़ौदा की स्टेशन रोड शाखा में सहायक प्रबंधक अंकित गोयल ने केजरीवाल को धमकी दी थी। दिल्ली पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था। हालांकि उसी दिन उसे जमानत मिल गई लेकिन बैंक प्रबंधन ने उसे निलंबित कर दिया था। कार्रवाई से नाराज होकर अंकित गोयल ने बुधवार को बैंक के महाप्रबंधक दफ्तर में आग लगा दी थी। 
उसने विकास भवन स्थित सीडीओ दफ्तर में भी आगजनी की कोशिश की थी। चूंकि सोसायटी के लोगों ने फायर अलर्ट सिस्टम लगा रखा है तो धुआं निकलते ही तत्काल पानी के स्रोत खुल गए और बड़ी घटना टल गई। हालांकि कार बुरी तरह जल गई, पास खड़ी स्कूटी भी चपेट में आ गई। बताया जा रहा है कि अंकित निलंबन के बाद से बैंक के अफसरों व मॉनीटरिंग करने वाले विकास विभाग के अफसरों से नाराज है।

 
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National