Jhajjar: शराबी ने युवक की पीट-पीटकर हत्या की
जाने पूरा मामला
शहरवासी राव मंगली राम पार्क में घूमने के लिए गए तो देखा एक युवक लहूलुहान हालत में पड़ा है। जबकि दूसरा गाजी कमाल मंदिर की दीवार फांद कर भागने लगा तो वह भी गिर गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को काबू कर लिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के सामान्य अस्पताल में लाया गया है।झज्जर के राव मंगली राम पार्क में देर रात दो व्यक्तियों ने एक 25 वर्षीय लड़के को नशे की हालत में डंडों से पीट-पीटकर मार दिया। डंडों की मार से मौके पर ही युवक की लड़के की मौत हो गई। मृतक की पहचान नवदीप उर्फ चीकू 25 वर्षीय झज्जर के बेरी गेट के तौर पर हुई है। आरोपी जितेंद्र और आशीष को पुलिस ने काबू कर लिया है।
सुबह जब शहरवासी राव मंगली राम पार्क में घूमने के लिए गए तो देखा एक युवक लहूलुहान हालत में पड़ा है। जबकि दूसरा गाजी कमाल मंदिर की दीवार फांद कर भागने लगा तो वह भी गिर गया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को काबू कर लिया है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के सामान्य अस्पताल में लाया गया है। जबकि दोनों आरोपी सिटी थाना में पुलिस की हिरासत में है
ये भी पढ़ें :
*Google Chrome - सरकार ने जारी किया अलर्ट
* Rajasthan - राजस्थान में महिलाओं की बल्ले -बल्ले , फ्री में स्मार्टफोन
* Haryana News- प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी, पुलिस भर्ती का रास्ता हुआ साफ़
* रूस ने 47 साल बाद शुरू किया अभियान, चंद्रयान-3 के बाद चांद के सफर पर रवाना हुआ लूना-25
* Sonipat News- सोनीपत में पार्षद को धमकी, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने को कहा, केस दर्ज -
* लोकसभा से अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर कांग्रेस सख्त
* Weather Update : हरियाणा के 13 शहरों में बारिश का अलर्ट
* Breaking News - शख्स को दो बेटियों समेत दिनदहाड़े कर लिया किडनैप
* कल से 15 अगस्त तक दिल्ली में बंद रहेगी रेलवे की ये जरूरी सेवा
* आर्टिकल 370 पर सुनवाई के दौरान SC ने कही बड़ी बात
* Breaking News - मुरादाबाद में बीजेपी नेता अनुज चौधरी की गोली मारकर हत्या
* दिल्ली-NCR में टमाटर 70 रुपये प्रति किलो बेचा जाएगा - निर्मला सीतारमण
* Jacqueline Fernandez के जन्मदिन पर जेल से आया प्यार भरा पैगाम
* Investment Tips: अगर एक साल के लिए ही करना है इंवेस्टमेंट तो क्या होनी चाहिए रणनीति?