Rohtak Updates : रोहतक में ट्रक यूनियन प्रधान को धमकी

  1. Home
  2. Crime

Rohtak Updates : रोहतक में ट्रक यूनियन प्रधान को धमकी

rohtak

गैंगस्टर लॉरेंस के गुर्गों ने गवाही देने से रोका


हरियाणा के रोहतक में भाईचारा ट्रक यूनियन के प्रधान जितेंद्र को गैंगस्टर लॉरेंस के गुर्गों ने फिर से धमकी दी है। पहले भी ट्रक यूनियन में हिस्से को लेकर धमकी दे चुके हैं। यहां तक की ट्रक यूनियन के ऑफिस पर फायरिंग भी की थी।

उस दौरान प्रधान ऑफिस में नहीं था, इसलिए बच गया, लेकिन दो लोगों को गोली लग गई। इस मामले में गवाही देने से रोकने के लिए अब फिर धमकी मिली है।

गांव बलियाना निवासी जितेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह भाईचारा ट्रक यूनियन IMT रोहतक का प्रधान है। उसने कहा कि अमित उर्फ डॉक्टर व कदम उर्फ लगड़ा अपने दो साथियों के साथ उसके घर आया। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2 फरवरी के जानलेवा हमला करने सहित अन्य धाराओं के तहत दर्ज मुकदमें में उनके खिलाफ गवाही ना दे।

गवाही देने पर जान से मारने की धमकी
गवाही देने पर प्रधान व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। धमकी देते हुए कहा कि 2 फरवरी को तो बच गए थे, लेकिन अब गवाही देने की कोशिश की तो जान से मार देंगे। प्रधान जितेंद्र ने बताया कि 9 अगस्त की दोपहर को उसके फोन पर वॉट्सऐप कॉल भी आई थी। फोन करने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का गैंगस्टर अमित उर्फ डॉक्टर बताया।

ट्रक यूनियन में हिस्सा मांगने को लेकर हुई थी फायरिंग
प्रधान जितेंद्र को ट्रक यूनियन में हिस्सा मांगने को लेकर पहले भी कई बार धमकी मिल चुकी हैं। उसके ऑफिस पर फरवरी महीन में गोलियां चलाई गई थी। पुलिस ने फायरिंग करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अब फिर से धमकी मिलने पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी।

ये भी पढ़ें :

Rajasthan - राजस्थान में महिलाओं की बल्ले -बल्ले , फ्री में स्मार्टफोन

Haryana News- प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी, पुलिस भर्ती का रास्ता हुआ साफ़

Breaking News : भगवंत मान सरकार ने भंग की 13 हजार पंचायतें

इंस्टाग्राम से सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय- विराट कोहली

रूस ने 47 साल बाद शुरू किया अभियान, चंद्रयान-3 के बाद चांद के सफर पर रवाना हुआ लूना-25

Sonipat News- सोनीपत में पार्षद को धमकी, पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने को कहा, केस दर्ज -

Jacqueline Fernandez के जन्मदिन पर जेल से आया प्यार भरा पैगाम

Investment Tips: अगर एक साल के लिए ही करना है इंवेस्टमेंट तो क्या होनी चाहिए रणनीति?

लोकसभा से अधीर रंजन चौधरी के निलंबन पर कांग्रेस सख्त

Weather Update : हरियाणा के 13 शहरों में बारिश का अलर्ट

* Breaking News - शख्स को दो बेटियों समेत दिनदहाड़े कर लिया किडनैप

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Around The Web

Uttar Pradesh

National